Delhi News: दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में द्वारका कोर्ट के जज को जान से मारने की धमकी देने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. दिल्ली पुलिस के अनुसार 1 अप्रैल को द्वारका के ककरोला गांव में दो अज्ञात लोगों ने जज की धमकी दी थी.
जज को धमकी देकर फरार हो गया आरोपी
दिल्ली की द्वारका कोर्ट के एक जज को ककरोला इलाके में कार सवार दो अज्ञात लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है. यह घटना तब हुई जब जज टहल रहे थे और दो लोगों ने उनकी कार के सामने आकर हॉर्न बजाया. इसके बाद, एक व्यक्ति ने जज को धमकी दी और मौके से फरार हो गया. जज की ओर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर ली है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और 16 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस ने बताया कि धमकी देने वाले आरोपियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. हालांकि, जज धमकी देने वाले आरोपियों की कार का रजिस्ट्रेशन नंबर बताने में असमर्थ रहे.
ये भी पढ़ें: सेंट्रल नोएडा के इकोटेक-3 थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
2 अप्रैल को द्वारका कोर्ट में एक महिला जज को मिली थी धमकी
इस बीच एक और परेशान करने वाली घटना में एक दोषी और उसके वकील ने चेक बाउंस मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद 2 अप्रैल को द्वारका कोर्ट में एक महिला जज को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी. दोषी, जिसे दोषी पाया गया और 22 महीने की कैद और 6,65,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई गई, कथित तौर पर गुस्से में भड़क गया और उसने जज को धमकी दी. 63 वर्षीय सेवानिवृत्त सरकारी शिक्षक के रूप में पहचाने जाने वाले दोषी ने कथित तौर पर महिला जज से कहा कि तू है क्या चीज... कि तू बाहर मिल देखता है, कैसे जिंदा घर जाती है.