trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02757719
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Crime: दोस्त की बहन की शादी के लिए ऑफिस में की लाखों की लूट, 2 गिरफ्तार

Delhi Crime News: यह घटना 29 अप्रैल को हुई थी, जब तीन हथियारबंद हमलावरों ने डिलीवरी ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों को बंधक बना लिया और लगभग 2 लाख नकद लूट लिए. इसके अलावा सीसीटीवी का डीवीआर भी लेकर फरार हो गए. 

Advertisement
Delhi Crime: दोस्त की बहन की शादी के लिए ऑफिस में की लाखों की लूट, 2 गिरफ्तार
Zee Media Bureau|Updated: May 14, 2025, 04:52 PM IST
Share

Delhi Crime News: द्वारका जिला पुलिस ने डिलीवरी ऑफिस में बंदूक की नोक पर हुई लाखों की लूट की गुत्थी को चंद दिनों में सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान हरमीत (31) और योगेश (30) के रूप में हुई है. पुलिस जांच में पता चला है कि लूट की मास्टरमाइंड हरमीत है, जो उसी कंपनी का पूर्व कर्मचारी था.

हरमीत ने अपने दोस्त की बहन की शादी के लिए योगेश और अन्य गुरुदास के साथ मिलकर यह साजिश रची थी. आरोपियों ने हथियारों के दम पर डिलीवरी ऑफिस में करीब 2 लाख रुपये लूट लिए थे और जाते-जाते DVR भी उड़ा ले गए थे. पुलिस ने दिल्ली से हरियाणा तक 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज चेक किए और इन आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस अब फरार साथी गुरुदास की गिरफ्तारी और बाकी रकम व हथियार की बरामदगी के लिए दबिश दे रही है. 
 
पुलिस ने अनुसार, हरमीत पहले द्वारका सेक्टर 19 की एक डिलीवरी कंपनी में डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करता था, मगर फिलहाल बेरोगजार था. मगर उसने अपने दोस्त की बहन की शादी के लिए साथियों के साथ मिलकर इस लूट को अंजाम दिया. 

ये भी पढ़ें: Karnal: 10वीं में दो विषयों में फेल और 2 में कंपार्टमेंट आने पर छात्रा ने किया सुसाइड

यह घटना 29 अप्रैल को हुई थी, जब तीन हथियारबंद हमलावरों ने डिलीवरी ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों को बंधक बना लिया और लगभग 2 लाख नकद लूट लिए. इसके अलावा सीसीटीवी का डीवीआर भी लेकर फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 28 अप्रैल को बहादुरगढ़ से एक मोटरसाइकिल भी लूटी थी, जिससे कि उसे अपराध में इस्तेमाल किया जा सके. 

आरोपियों को 3 मई की देर रात झरोदा कलां के सरस्वती कुंज से एक छापेमारी के दौरान पकड़ा गया. पूछताछ में पता चला कि तीसरा आरोपी गुरुदास फरार है, जो हाल ही में हत्या के मामले में सजा काटकर जेल से छूटा था. गुरुदास ने ही लूट के लिए हथियार का इंतजाम किया था. 

Input: Charan Singh

Read More
{}{}