Delhi News: राजधानी दिल्ली समेत देश भर में 7 जून को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा, जिसके लिए लोग अभी से खरीदारी में जुट गए हैं. बकरीद पर कुर्बानी के लिए लोग पहले बकरा खरीद लेना चाहते है. दिल्ली एमसीआर की सबसे बड़ी बकरा मंडियों में से एक गाजीपुर बकरा मंडी है, जहां लोग बकरा खरीदने पहुंच रहे हैं. यहां सभी नस्ल के बकरे अलग-अलग कीमत में बेचे जा रहे हैं
ईद के लिए बकरे का दाम है लाखों में
गाजीपुर मंडी में सबसे ज्यादा चर्चा में जो बकरा है, वह है शेर खान. यह 46 इंची ऊंचा है. इस समय बकरा मंडी में यह सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. शेरखान नाम के इस बकरे की कीमत इसके मालिक ने सवा लाख रखी है. बकरे के मालिक ने बताया कि शेरखान राजस्थान के कुचली का है, जिसकी नसल का नाम गुजरी है. शेरखान की डाइट की बात करे तो सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. आम बकरे की डाइट के साथ ही शेरखान किशमिश के साथ काजू बादाम भी खाता है. इस खास डाइट की वजह से ही शेरखान का वजन 160 किलो के आस-पास है. वहीं इसकी हाइट 46 इंच है. शेरखान के मालिक को उम्मीद है कि शेरखान की कीमत उन्हें सवा लाख से भी ज्यादा मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Scheme: गंभीर बीमारी में 1 लाख रुपये तक का इलाज मिलता है फ्री, उठाएं इस योजना का लाभ
मंडी में लगी हुई है भीड़
वहीं बकरा मंडी के प्रधान गुलफाम ने बताया कि गाजीपुर मंडी एनसीआर की सबसे बड़ी मंडी में से एक है. यहां हरियाणा उत्तरप्रदेश और राजस्थान से ज्यादातर बकरे आते हैं. कई तरह की नस्ल के बकरों में सबसे ज्यादा डिमांड और कीमत मेवात के तोतापुरी बकरे की होती है. हालांकि कीमत की बात करें तो बकरे की नस्ल के हिसाब से कीमत 50 हजार से 5/10 लाख तक भी जा सकती है. मंडी आम दिनों में दोपहर 2 बजे तक ही खुलती है, लेकिन त्यौहार के मद्देनजर मंडी लगातार दिन रात खुली है. वहीं मंडी के व्यापारियों ने भी बताया कि बकरीद को लेकर ग्राहकों में भरी जोश दिख रहा है. अभी ईद आने में 3 दिन बाकी है, लेकिन ग्राहक की भीड़ अभी से मंडी में लगातार बनी हुई है.
Input- SACHIN BIDLAA