Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी का मामला फिर से सामने आया है. चांदनी चौक से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सांसद के बेटे मुदित अग्रवाल ने नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
मुदित अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि संदीप दीक्षित चांदनी चौक से AAP के उम्मीदवार पुनरदीप साहनी को जीताने के लिए कांग्रेस कार्यालय को खाली करने का दबाव डाल रहे थे. उन्होंने गुरुवार को एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि संदीप दीक्षित ने अपनी बहन लतिका के जरिए जगत सिनेमा के मालिक से कहकर उनका चुनाव कार्यालय हटाने की कोशिश की थी. मुदित अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा संदीप दीक्षित जी, आपने जयप्रकाश अग्रवाल के बारे में जो टिप्पणी की है. वह आपको शोभा नहीं देती. आप दिल्ली में कभी नजर नहीं आते. जब लोकसभा चुनाव में आपको चांदनी चौक से टिकट चाहिए था, तभी आप सक्रिय हुए थे. आप कार्यकर्ताओं के फोन तक नहीं उठाते, जबकि जयप्रकाश अग्रवाल जी को पूरी दिल्ली प्यार करती है और वह 80 साल की उम्र में भी आपसे कई गुना ज्यादा कांग्रेस और दिल्ली के लिए काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अबू आजमी का दावा, दिल्ली में बनेगी AAP की सेक्युलर सरकार
उन्होंने संदीप दीक्षित से सवाल किया कि क्या यह सच नहीं है कि चुनाव के दौरान आपने पुनरदीप साहनी के कहने पर मेरे चुनाव कार्यालय को हटाने के लिए दबाव डाला था? उन्होंने दीक्षित से खुद में सुधार की अपील करते हुए कहा कि उन्हें जयप्रकाश अग्रवाल पर टिप्पणी करने से पहले आत्ममंथन करना चाहिए. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 8 फरवरी को खत्म होने वाले हैं और परिणामों की घोषणा उसी दिन होगी. दिल्ली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 36 है. इस चुनाव में कांग्रेस और आम AAP ने अलग-अलग उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि भाजपा ने जेडीयू और लोजपा (रामविलास) को एक-एक सीट दी है. दिल्ली में मुख्य मुकाबला भाजपा, आप और कांग्रेस के बीच है.