trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02606900
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: केजरीवाल पर हत्या के प्रयास का मामला किया जाएगा दर्ज, 3 युवाओं को गाड़ी से मारी टक्कर: प्रवेश वर्मा

Delhi News: प्रवेश वर्मा ने कहा कि जब आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लाल बहादुर सदन के पास घर-घर जाकर प्रचार कर रहे थे तो नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लोग केजरीवाल से रोजगार को लेकर सवाल पूछ रहे थे. तभी उन्होंने बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं को गाड़ी से टक्कर मार दी. 

Advertisement
Delhi News: केजरीवाल पर हत्या के प्रयास का मामला किया जाएगा दर्ज, 3 युवाओं को गाड़ी से मारी टक्कर: प्रवेश वर्मा
Renu Akarniya|Updated: Jan 18, 2025, 06:53 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई है. नेता रैलियां, जनसभाएं और आम जनता के बीच जाकर अपने मुद्दे उठाने में जुटे हैं. इसी बीच शनिवार को एक घटना ने राजनीतिक माहौल में और गर्मी ला दी है. आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल पर भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के कार्यकर्ताओं ने ईंट से हमला करने का आरोप लगाया. इसको लेकर प्रवेश वर्मा ने भी केजरीवाल पर पलटवार किया है. 

केजरीवाल की गाड़ी ने BJP के तीन कार्यकर्ता को कुचला
अरविंद केजरीवाल के काफिले पर हमले के आरोप पर बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गाड़ी ने बीजेपी के तीन कार्यकर्ता को कुचलते हुए आगे बढ़ गई है. जिससे बीजेपी कार्यकर्ता का पैर टूट गया है. घायलों का हाल जानने के लिए वे अस्पताल भी गए.

ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हमला, AAP ने भाजपा समर्थकों पर लगाए आरोप

हत्या के प्रयास का किया जाएगा दर्ज- प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा ने कहा कि जब आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लाल बहादुर सदन के पास घर-घर जाकर प्रचार कर रहे थे तो नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लोग केजरीवाल से रोजगार को लेकर सवाल पूछ रहे थे. उन्होंने कहा कि जब बेरोजगार विशाल, अभिषेक और रोहित नाम के तीन लोगों ने केजरीवाल से सवाल पूछने की कोशिश की तो पंजाब पुलिस ने उनके साथ मारपीट की और एक कार्यकर्ता का फोन तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की कार ने तीनों को टक्कर मार दी युवक और ड्राइवर तीनों युवकों को देखकर कार ने ब्रेक लगाया, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने ड्राइवर को उन्हें कुचलने का इशारा किया. वे घायल हो गए. यह हत्या का प्रयास है और मैं पुलिस स्टेशन जा रहा हूं और साथ ही कहा कि हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज किया जाएगा. 

हार के डर से लोगों की जान की कीमत भूल गए हैं केजरीवाल 
साथ ही प्रवेश वर्मा ने कहा कि केजरीवाल हार के डर से लोगों की जान की कीमत भूल गए हैं. यह घटना न केवल शर्मनाक है, बल्कि आपकी लापरवाही और असंवेदनशीलता को भी दर्शाती है. जब लोग सवाल कर रहे थे, तो आपने गाड़ी से टक्कर मारी. इस घिनौने कृत्य के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.

 

Read More
{}{}