trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02639063
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Atishi News: AAP की हार के बाद आतिशी ने मनाया जीत का जश्न, डांस का वीडियो वायरल

Delhi News: जीत के इस आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने तंज किया. मालीवाल ने कहा कि ये कैसा बेशर्मी का प्रदर्शन है?. पार्टी हार गई, सब बड़े नेता हार गये और आतिशी ऐसे जश्न मना रही हैं. 

Advertisement
Atishi News: AAP की हार के बाद आतिशी ने मनाया जीत का जश्न, डांस का वीडियो वायरल
Renu Akarniya|Updated: Feb 09, 2025, 01:40 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामओं में आम आदमी पार्टी को 22 सीटों मिली और बीजेपी ने 27 साल 44 सीट हासिल कर कम बैक किया. AAP की वरिष्ट नेता आतिशी ने कालकाजी सीट के जीत दर्ज की. इस सीट से आतिशी ने बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को 3500 से अधिक वोटों को हराया. आतिशी ने इस सीट पर दूसरी बार जीत दर्ज विधायक बनी हैं.   

आतिशी का डांस वीडियो वायरल (Atishi Dance Video Viral)
आतिशी ने जीत के बाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ हरियाणवी गाने 'बाप तो बाप रहेगा' पर जमकर डांस किया. सोशल मीडिया साइट एक्स पर आतिशी के डांस का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ खुशी मनाती हुईं नजर आ रही हैं.

आतिशी पर स्वाली मालाीवाल का तंज
हालांकि, जीत के इस आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने तंज किया. मालीवाल ने कहा कि ये कैसा बेशर्मी का प्रदर्शन है?. पार्टी हार गई, सब बड़े नेता हार गये और आतिशी ऐसे जश्न मना रही हैं. 

ये भी पढ़ें: Atishi Resignation: आतिशी का इस्तीफा और आप की हार, क्या दिल्ली में महिला नेतृत्व का अंत?

आतिशी का राजनीतिक सफर (Atishi Political Career)
आतिशी का राजनीतिक सफर काफी दिलचस्प रहा है. 2015 में, उन्हें शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया. इसके बाद, उन्होंने 2019 में भाजपा के गौतम गंभीर के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गईं. इसके बाद साल 2020 में आतिशी ने विधानसभा चुनाव लड़ा और कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर को हराकर पहली बार विधायक बनीं.

कम उम्र की महिला CM (Youngest woman CM)
17 सितंबर 2024 को, अरविंद केजरीवाल के आवास पर AAP के विधायकों की एक बैठक में उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में नामित किया गया था. इसके साथ, वह 43 साल की उम्र में दिल्ली की सबसे कम उम्र की सीएम बन गईं. भले ही आम आदमी पार्टी 2025 का दिल्ली विधानसभा चुनाव हार गई, लेकिन आतिशी ने फिर से अपने निर्वाचन क्षेत्र कालकाजी से जीत हासिल की और भाजपा के दावेदार रमेश बिधूड़ी को हराया और दूसरी बार विधायक बन गई हैं.  

Read More
{}{}