Delhi News: उत्तरी दिल्ली बुराड़ी विधानसभा के हरित बिहार इलाके में पिछले कई हफ्तों से पीने का पानी न आने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन्हें हैंडपंप का पानी पीना पड़ता है, क्योंकि पिछले कई हफ्तों से पानी नहीं आ रहा है. अगर पानी आता भी है तो वह भी गंदा और बदबूदार पानी आता है, लेकिन पानी का बिल लोगों के घरों तक जरूर पहुंच रहा है, जिसके चलते स्थानीय लोग परेशान हैं. जनप्रतिनिधियों से कई बार मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान होता हुआ नजर नहीं आ रहा.
पानी की कर रहे मांग
राजधानी दिल्ली में गर्मियां शुरू होते हो दिल्ली वासियों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ता है. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार के जल मंत्री के तरफ से लगातार दिल्ली की जनता को आश्वासन दिया जा रहा है. हालांकि पानी की किल्लत को पूरा करने के लिए रेखा सरकार ने 1111 वाटर टैंकर भी चलाए है, लेकिन बुराड़ी की जनता को अभी भी पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते स्थानीय लोग अब आक्रोशित होते हुए नजर आ रहे हैं. स्थानीय विधायक संजीव झा वह दिल्ली सरकार से पानी की मांग कर रहे हैं.
लोगों का आरोप है
बुराड़ी विधानसभा के हरित विहार इलाके मे रहने वाले लोगों का आरोप है कि पिछले 1 महीने से बहुत ज्यादा पानी की किल्लत से वह जूझ रहे हैं. परेशान होकर यह लोग हैंडपंप का पानी पीने में और खाना बनाने में इस्तेमाल कर रहे हैं. कुछ लोग ऐसे है. जो पीने के पानी की किल्लत के चलते बिसलेरी पानी की बोतल खरीदते है. उसे खाना पकाने और पीने में इस्तेमाल करते हैं, जिसका महीने का खर्च दिल्ली जल बोर्ड के बिल के मुकाबले पर कई गुना ज्यादा आता है. स्थानीय महिलाओं का आरोप है. कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें- शाहदरा में ई-रिक्शा स्टेशन में लगी भीषण आग, 2 की मौत, 4 गंभीर घायल
आपको बता दे जिस तरीके से पानी की किल्लत से बुराड़ी में हरित विहार की जनता अभी भी जूझ रहे हैं. इस समस्या का समाधान जनप्रतिनिधियों को जल्द से जल्द कर देना चाहिए. क्योंकि पूर्व आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के मंत्रियों के पास हरियाणा सरकार को कोसने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं था, लेकिन अब दिल्ली की यमुना नदी में पानी हरियाणा से पर्याप्त मात्रा में पानी नही छोड़ने का आरोप भी अब दिल्ली सरकार के मंत्रियों के पास नही बचा क्योकि अब दिल्ली और हरियाणा में भाजपा की सरकार है जैसे में फिर भी दिल्ली के लोगों को पानी न मिलने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. तो अब दिल्ली सरकार व प्रशाशनिक अधिकारियों की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े होने लगे है.
फिलहाल आपको बताते हैं राजधानी दिल्ली में बुराड़ी की एक ऐसा मात्र इलाका नहीं जहां पानी की किल्लत से जनता को जूझना पड़ रहा है। दिल्ली में ऐसे कई इलाके हैं जहां आज भी पानी नहीं पहुंच पा रहा और वही जिस तरीके से दिल्ली सरकार ने जल आपूर्ति करने के लिए 1111 टैंकर चलाएं वह भी इलाके में पानी की आपूर्ति पूरी नहीं कर पा रहे हैं जिसकी वजह से अब लोग पानी की कीमत परेशान है।
Input- Nasim Ahmad