Delhi Fire News: दिल्ली के द्वारका सेक्टर-5 के एक अपार्टमेंट में शनिवार को आग लगने का मामला सामने आया है. सेक्टर-5 के लवली हाउस अपार्टमेंट की छठी मंजिल पर आग लगने से घरेलू सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
Delhi | We received a call regarding a fire on the sixth floor of an apartment in Dwarka Sector 5. 5 fire tenders have been sent to bring the fire under control: Delhi Fire Service
— ANI (@ANI) March 15, 2025
दमकल अधिकारियों के अनुसार, आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और किसी तरह के कोई हताहत की खबप नहीं है. फिलहाल आग कैसे लगी, इन कारणों की जांच की जा रही है.
अधिक जानकारी मिलने पर खबर को अपडेट किया जाएगा...