Delhi Fire News: दिल्ली के शाहदरा में रविवार की रात एक एक मकान के ग्राउंड फ्लोर पर ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान उसमें आग लग गई. आग लगने के कारण पूरे घर में धुआं भर गया. वहीं आग लगने की घटना के दौरान बराबर कमरे में सो रहा परिवार इसकी चपेट में आ गया. इसके चलते दो बच्चों समेत 6 लोगों को दम घुटने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ई रिक्शा चार्ज करने के दौरान लगी आग
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के शाहदरा इलाके में एक इमारत के भूतल पर आग लगने के बाद दो बच्चों सहित कम से कम छह लोगों को दम घुटने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां एक ई - रिक्शा चार्ज किया जा रहा था. वहीं आग में एक व्यक्ति, जिसकी पहचान 30 वर्षीय सन्नी के रूप में हुई, वह झुलस गया. पुलिस के अनुसार यह घटना उस समय घटी जब परिवार उस कमरे में सो रहा था, जहां ई-रिक्शा चार्ज हो रहा था. परिवार के सभी छह सदस्यों को आगे के इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है. वहीं आगे की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की सबसे फेमस मार्केट में चला बुलडोजर, 500 दुकानों में तोड़फोड़ का आरोप
सरोजिनी नगर में साड़ी की दुकान में लगी आग
वहीं दक्षिण दिल्ली में रविवार की देर रात सरोजिनी नगर इलाके में स्थित कई दुकानों में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. फायर ऑफिसर ने बताया कि सरोजिनी नगर में साड़ी की दुकानों में आग लगने की सूचना मिली. इस दौरान मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां भेजी गई. आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दमकल विभाग के कर्मचारी ने बताया कि जब वह यहां पर आए, तो तीन साड़ी की दुकानों में आग लगी हुई थी, जिसके बाद आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया. वहीं आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.