trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02756718
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Fire News: उत्तम नगर के एक अस्पताल में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 11 गाड़ियां

दिल्ली के उत्तम नगर में मंगलवार की रात को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब बीएम गुप्ता अस्पताल के नर्स हॉस्टल में आग लग गई. यह घटना रात करीब 8 बजे हुई, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement
Delhi Fire News: उत्तम नगर के एक अस्पताल में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 11 गाड़ियां
Zee News Desk|Updated: May 14, 2025, 09:36 AM IST
Share

Delhi Fire News: दिल्ली के उत्तम नगर में मंगलवार की रात को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब बीएम गुप्ता अस्पताल के नर्स हॉस्टल में आग लग गई. यह घटना रात करीब 8 बजे हुई, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटें दूसरी मंजिल के नर्स हॉस्टल और तीसरी मंजिल के मेडिकल रिकॉर्ड्स सेक्शन से उठ रही थीं. 

दिल्ली फायर सर्विस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 11 फायर टेंडर मौके पर भेजे. फायर फाइटर्स ने करीब डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद रात 9:25 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

द्वारका डीसीपी के अनुसार, आग नर्स हॉस्टल और रिकॉर्ड्स सेक्शन तक सीमित थी, जहां डेंटल सुविधा भी थी. प्रारंभिक जांच में आग का कारण मेडिकल रिकॉर्ड्स सेक्शन में बताया जा रहा है, लेकिन विस्तृत जांच अभी जारी है. 

बीएम गुप्ता अस्पताल, जो दक्षिण-पश्चिम दिल्ली का एक प्रमुख मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल है. अस्पताल ने इस घटना के बावजूद अपनी नियमित सेवाएं जारी रखीं. अस्पताल में मातृ-शिशु देखभाल, कार्डियक साइंसेज, ऑर्थोपेडिक्स और ईएनटी जैसी सेवाएं उपलब्ध हैं. 

इस घटना ने एक बार फिर अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया है. अस्पताल प्रशासन और फायर डिपार्टमेंट की तत्परता ने बड़े नुकसान को रोका पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें.

ये भी पढ़ें: इस दिन ग्रेटर नोएडा में होगी किसान महापंचायत, किसान एकता संघ की ये है मांग

Read More
{}{}