Delhi Fire News: दिल्ली के सरोजिनी नगर की एक दुकान में रविवार की रात को आग लगने का मामला सामने आया. चार दमकलकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है और वे फिलहाल आग बुझाने का काम पूरा कर लिया गया है. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
मिली जानकारी के मुताबिक, देर शाम सरोजिनी नगर मार्केट में दुकान नंबर 32 में अशोक गंगवानी की साड़ियों की दुकान में आग लगी गई. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिलने के बाद 15 मिनट में मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तो देखा तीन दुकानों में आग लगी हुई थी. कड़ी मशक्कत के बाद 5 फायर की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
दमकलकर्मियों के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया और साथ ही आसपास की दुकान तक आग फैलने से रोक दिया गया. आग लगने के बाद से कोई जनहानि नहीं हुई. ऐसा माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. फिलहाल इसकी जांच की जाएगी.
#WATCH | Delhi | Aftermath of a fire that broke out at a shop in Sarojini Nagar and has been put out
Fire Officer Manoj Kumar says, "We received a call at 9:27 PM. When we came here, we found a fire at 3 shops... There are 5 fire tenders present on scene and the fire is almost… https://t.co/XIJJGBsDHW pic.twitter.com/hYLM5VFc7U
— ANI (@ANI) May 18, 2025