trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02763717
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Fire News: सरोजिनी नगर की 3 दुकानों में लगी भीषण आग, मौके पर कई दमकल की गाड़ियां मौजूद

Delhi Fire News: दिल्ली के सरोजिनी नगर की तीन दुकान में रविवार की रात को आग बुझा ली गई और कोई जनहानि नहीं हुई. ऐसा माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. फिलहाल इसकी जांच की जाएगी.

Advertisement
Delhi Fire News: सरोजिनी नगर की 3 दुकानों में लगी भीषण आग, मौके पर कई दमकल की गाड़ियां मौजूद
Zee News Desk|Updated: May 18, 2025, 11:43 PM IST
Share

Delhi Fire News: दिल्ली के सरोजिनी नगर की एक दुकान में रविवार की रात को आग लगने का मामला सामने आया. चार दमकलकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है और वे फिलहाल आग बुझाने का काम पूरा कर लिया गया है. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

मिली जानकारी के मुताबिक, देर शाम सरोजिनी नगर मार्केट में दुकान नंबर 32 में अशोक गंगवानी की साड़ियों की दुकान में आग लगी गई. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिलने के बाद 15 मिनट में मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तो देखा तीन दुकानों में आग लगी हुई थी. कड़ी मशक्कत के बाद 5 फायर की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. 

दमकलकर्मियों के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया और साथ ही आसपास की दुकान तक आग फैलने से रोक दिया गया. आग लगने के बाद से कोई जनहानि नहीं हुई. ऐसा माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. फिलहाल इसकी जांच की जाएगी.

Read More
{}{}