Delhi Fire News: दिल्ली के शाहीन बाग में रविवार शाम को आग की मामला सामने आया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. शाहीन बाग में खाली प्लॉट में भीषण आग लगी. आग की लपटे दूर-दूर तक देखी जा सकती है. आग लगने पर दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू के प्रयास जारी है.
खाली पड़े प्लॉट में लगी भीषण आग
शाहीन बाग इलाके के खाली पड़े प्लॉट आग लगने से हड़कंप मच गया. लोगों ने आनन फानन में आग लगने की सूचना फायर विभाग को दी. सूचना मिलते ही फायर विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. फिलहाल आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है.
सुखी घास और पत्तों में लगी आग
वहीं फायर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आग की सूचना शाम 6:37 पर मिली थी, जिसमें बताया गया था कि आज शाहीन बाग इलाके के खाली प्लॉट में लगी है. जहां सुखी घास और पत्ते पड़े हुए थे. हालांकि फायर की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग को काबू करने में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में यहां लगेगी नाइट स्ट्रीट मार्केट,स्टोल लगाने के लिए वेंडर कर सकते हैं आवेदन
शाहीन बाग में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे की पदयात्रा
वहीं बता दें कि रविवार को दिल्ली के शाहीन बाग में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने CAA समर्थन में पदयात्रा का आयोजन किया, जिसको लेकर आरएएफ और पुलिस तैनात की गई. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष ने कहा, प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहना चाहता हूं, ओखला के लोगों की आपने जो लूट क्लासेज को रद्द किया है और जो एक अच्छा कानून बनाया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कानून से गरीब वर्ग को फायदा होगा.