Delhi Fire News: दिल्ली के शाहबाद डेयरी क्षेत्र में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां की झुग्गियों में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि 150 से 200 के बीच झोपड़ियां कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गईं. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया. जानकारी के अनुसार, घटनास्थल से सिलेंडर फटने की आवाजें भी सुनी गईं, जिससे आग की तीव्रता और बढ़ गई. बताया जा रहा है कि कई पशु भी आग की चपेट में आ गए और झुलस गए हैं.बता दें कि घटनास्थल से 2 शव भी बरामद हुए हैं. वहीं तलाशी अभियान जारी है
रोहणी में भी लगी आग
इतना ही नहीं रोहिणी सेक्टर-17 के पास श्री निकेतन अपार्टमेंट के पास झुग्गियों में भी आग लगने का बाक सामने आई है. सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए 20 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी हैं. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं.
शकरपुर झाड़ियों में भी लगी आग
वहीं दिल्ली के शकरपुर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब लक्ष्मी नगर से ITO की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित झाड़ियों और पेड़ों में अचानक आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची.
3 गाड़ियां मौके पर मौजूद
गीता कॉलोनी फायर स्टेशन के सब-ऑफिसर भीमसेन का कहना है कि दोपहर 12:07 बजे आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम को मिली थी. तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए विभाग की 3 दमकल गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं. दमकलकर्मियों ने तेजी से आग पर काबू पा लिया है. किसी भी तरह की जनहानि होने से बचा लिया गया है.