trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02677681
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Fire News: आनंद विहार में टेंट हाउस में आग लगने से तीन मजदूरों की मौत, FIR दर्ज

Delhi Fire News: आनंद विहार इलाके में मंगलवार की सुबह एक टेंट में आग लगने से उत्तर प्रदेश के तीन प्रवासी मजदूरों की जलकर मौत हो गई और एक बच गया. 

Advertisement
Delhi Fire News: आनंद विहार में टेंट हाउस में आग लगने से तीन मजदूरों की मौत, FIR दर्ज
Zee Media Bureau|Updated: Mar 11, 2025, 08:05 PM IST
Share

Delhi Fire News: पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में मंगलवार की सुबह एक टेंट में आग लगने से उत्तर प्रदेश के तीन प्रवासी मजदूरों की जलकर मौत हो गई. पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है. पीड़ितों की पहचान कांता प्रसाद (37), जग्गी (30) और श्याम सिंह (40) के रूप में हुई है. ये सभी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) में ठेके पर काम करते थे.

एक बयान में कहा गया है कि पीड़ित मंगलम रोड पर रोटरी क्लब कार्यालय के पास डीडीए प्लॉट के पास एक टेंट के नीचे अस्थायी आवास में रह रहे थे. अग्निशमन विभाग के अनुसार, आग लगने की सूचना देने वाला एक फोन कॉल मंगलवार को सुबह 2:22 बजे आया और तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और 2.50 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.

पुलिस ने कहा कि चौथा मजदूर नितिन सिंह (32), जो पीड़ितों के साथ उसी टेंट में रहता था, आग से बचने में कामयाब रहा, जबकि अन्य तीन लोग आग लगने वाले टेंट से बाहर नहीं आ सके. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग टेंट को रोशन करने के लिए इस्तेमाल किए गए लैंप से लगी थी और जैसे ही आग फैली, गैस सिलेंडर भी फट गया. पुलिस ने बताया कि यह लैंप रात में टेंट में रहने वाले लोगों के लिए रोशनी का काम करता था, जो अपने टेंट का दरवाजा बंद करके सो गए थे.

ये भी पढ़ें: Delhi Cruise: दिल्ली में यमुना नदी पर लें सकेंगे क्रूज का मजा, जानें रूट और सुविधाएं

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड, क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में भेज दिया गया है. नितिन सिंह और रामपाल (मृतक कांता और श्याम सिंह के पिता) का बयान दर्ज किया गया है.

वहीं पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने कहा कि लापरवाही से मौत के लिए आनंद विहार थाने में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि श्याम और कांता के पिता रामपाल से पूछताछ की गई कि कैसे एक व्यक्ति आग से बच निकला, जबकि तीन अन्य जलकर मर गए. सूत्र ने बताया, रामपाल भी उसी टेंट में रहता था, लेकिन आग फैलने पर वह रात के खाने के बाद बाहर चला गया था. 
 

Read More
{}{}