trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02549378
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Blast News: मकान की छत ढहने से LPG पाइपलाइन ब्लास्ट, भीषण आग में झुलसे 6 लोग

दिल्ली के नरेला इलाके में एक भीषण आग लगने की घटना सामने आई है, जिसमें 6 लोग झुलस गए हैं. इनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. आग लगने का कारण सिलेंडर से गैस रिसाव बताया जा रहा है, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई.

Advertisement
Delhi Blast News: मकान की छत ढहने से LPG पाइपलाइन ब्लास्ट, भीषण आग में झुलसे 6 लोग
Zee News Desk|Updated: Dec 08, 2024, 03:34 PM IST
Share

Narela Cylinder Blast: दिल्ली के नरेला इलाके में एक भीषण आग लगने की घटना सामने आई है, जिसमें 6 लोग झुलस गए हैं. इनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. आग लगने का कारण सिलेंडर से गैस रिसाव बताया जा रहा है, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए. 

नरेला में यह घटना सुबह 7 बजकर 54 मिनट पर पंजाबी कॉलोनी के शनि मंदिर के पास हुई. दिल्ली फायर सेवा के अधिकारियों को इस घटना की सूचना पीसीआर कॉल के जरिए मिली. सूचना मिलते ही तुरंत दो दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया. 

आग की चपेट में आए लोगों को पास के राजा हरीश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन लोगों के झुलसने की गंभीरता 40 से 45 प्रतिशत तक बताई जा रही है. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है, और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, यह आग एलपीजी गैस पाइपलाइन में आग लगने के कारण लगी, जब फ्लैट की छत ढह गई. हालांकि, आग का कारण सिलेंडर में ब्लास्ट नहीं था, बल्कि गैस रिसाव था. 

ये भी पढ़ें: Kisan Andolan: शंभू बॉर्डर पर किसानों पर छोड़े गए आंसू गैस के गोले, 8 किसान घायल

यह घटना नरेला में पिछले कुछ दिनों में हुई आग लगने की एक और घटना की याद दिलाती है. दो दिन पहले, नरेला के एक खाद्य प्रसंस्करण इकाई में भीषण आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई थी और 6 अन्य घायल हो गए थे. मृतकों की पहचान श्याम (24), राम सिंह (30) और बीरपाल (42) के रूप में हुई थी.  

दिल्ली के नरेला इलाके में गैस रिसाव के कारण आग लगने की यह घटना सुरक्षा के प्रति गंभीर सवाल उठाती है. स्थानीय प्रशासन और फायर सेवा को इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है. आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन इस प्रकार के हादसे भविष्य में न हों, इसके लिए जागरूकता और सुरक्षा उपायों की आवश्यकता है. 

Read More
{}{}