Delhi News: उत्तरी दिल्ली की बुराड़ी प्रधान एनक्लेव के पास यमुना पुस्ते के किनारे कूड़ा डाला जा रहा है. गंदगी के चलते मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग परेशान हैं. सड़क पर फैले कूड़े की वजह हादसे होते रहते हैं. यमुना खादर में कूड़ा डाला जा रहा है और नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. इसको लेकर शिकायत करने पर भी प्रशासनिक अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे. सड़क पर खड़े घोड़े की दुकान से राहगीरों को परेशान का सामना करना पड़ रहा है. आखिर क्यों जनप्रतिनिधि व प्रशाशनिक अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं.
हमारी दिल्ली स्वच्छ दिल्ली कैसे बने, जब सत्ता में बैठे नेताओं की तरफ से दिए आश्वासन के बाद भी तमाम दावे और वादे झूठे निकले. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार निगम में आई थी तो उन्होंने कहा दिल्ली साफ-व-स्वच्छ कर दी जाएगी. मगर कहीं न कहीं दिल्ली की तस्वीर बदल चुकी है. दिल्ली साफ स्वच्छ नहीं बल्कि बदहाल दिल्ली बन चुकी है. जहां देखो कूड़े का अंबार ही नजर आता है. जिसके चलते लोग परेशान होते हैं. बुराड़ी के प्रधान एनक्लेव यमुना पुस्ता बांध पर यमुना खादर इलाके में भारी मात्रा में कूड़ा डंप किया जा रहा है. जिसकी वजह से मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोग परेशान हो रहे हैं. सड़क से निकलती दुर्गंध की वजह से राहगीर तो परेशान है ही साथ ही सड़क के किनारे पड़े कूड़े की वजह से कई बार सड़क हादसे भी हो चुके. वहीं कूड़े की वजह से आसपास का वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है और पास में खेतों में लगी फसल भी प्रभावित होती है.
प्रधान एनक्लेव में रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां पर भारी मात्रा में कूड़ा डाला जा रहा है. यह फ्लड विभाग के अधीन आने वाली जगह पर है. जहां कूड़ा डालना सख्त बना है और कूड़ा डालने पर 5000 रुपये का जुर्माना तक लगाया जाता है. मगर खुले में फ्लड विभाग की जमीन पर डाला जाने वाला कूड़ा को लेकर आखिरकार इस बड़ी समस्या को जनप्रतिनिधि और संबंधित विभाग के अधिकारी समस्या को दरकिनार, नजर अंदाज करते हुए क्यों नजर आ रहे हैं. आखिर क्यों नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई प्रशासनिक अधिकारी की तरफ से क्यो नहीं की जा रही है.
ये भी पढ़ें: आधी रात सरोजिनी नगर मार्केट में चला NDMC का बुलडोजर, 500 दुकानों के छज्जे को तोड़ा
फिलहाल आपको बता दें कि बुराड़ी इलाके में यह कोई नई समस्या नहीं है. बल्कि आए दिन लोग इस समस्या से झुझते हैं. बुराड़ी के हर एक नुक्कड़ पर सड़क के नौकर पर गंदगी के अंबार लगे हुए हैं. मगर स्वच्छ दिल्ली रखने वाले जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी समस्याओं का समाधान करने की बजाय सिर्फ लोगों को आश्वासन देते हैं.
Input: नसीम अहमद