trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02778921
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: अपना घर पाने का सुनहरा मौका, DDA की योजना से मिल रहा है 25% तक का डिस्काउंट

DDA Awas Yojana: लोकनायकपुरम, सिरसपुर और नरेला जैसे इलाकों में बनाए गए ये फ्लैट्स न सिर्फ आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं, बल्कि कीमतों में भी बड़ी राहत दी गई है. डीडीए द्वारा 15 से 25 प्रतिशत तक की छूट इन फ्लैट्स को और भी आकर्षक बना रही है.

Advertisement
Delhi News: अपना घर पाने का सुनहरा मौका, DDA की योजना से मिल रहा है 25% तक का डिस्काउंट
Delhi News: अपना घर पाने का सुनहरा मौका, DDA की योजना से मिल रहा है 25% तक का डिस्काउंट
Zee News Desk|Updated: May 30, 2025, 07:35 AM IST
Share

Delhi Development Authority: दिल्ली जैसे बड़े शहर में हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका खुद का एक घर हो, जहां वह चैन और सुकून से अपने परिवार के साथ रह सके. लेकिन बढ़ती कीमतों और महंगे बिल्डरों की वजह से यह सपना कई बार अधूरा ही रह जाता है. ऐसे में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) एक बार फिर लाखों लोगों की उम्मीद लेकर आया है 'अपना घर आवास योजना 2025' के जरिए.

सपनों का घर अब और करीब
20 मई को DDA ने यह खास योजना लॉन्च की है जिसमें दिल्ली के लोकनायकपुरम, सिरसपुर और नरेला जैसे इलाकों में बनाए गए करीब 7500 फ्लैट्स बहुत ही सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. खास बात यह है कि इन फ्लैट्स पर 15 से 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. छूट के बाद फ्लैट्स की कीमत महज 10 लाख रुपये से शुरू हो रही है.

पहले दिन ही मची धूम
इस योजना की बुकिंग 28 मई से शुरू हुई और पहले ही दिन 453 फ्लैट्स बुक हो गए, जिसमें EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) से लेकर HIG (हाई इनकम ग्रुप) तक के सभी वर्गों के लोगों ने भाग लिया. योजना 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर चल रही है और 26 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी. लेकिन जिस तेजी से बुकिंग हो रही है, उससे लगता है कि सारे फ्लैट्स इससे पहले ही खत्म हो सकते हैं.

कम कीमत और आसान बुकिंग
अगर आप अपना घर लेना चाहते हैं तो सिर्फ 50,000 रुपये देकर EWS फ्लैट बुक कर सकते हैं. LIG फ्लैट के लिए 1 लाख रुपये, MIG के लिए 4 लाख और HIG फ्लैट के लिए 10 लाख रुपये की बुकिंग राशि निर्धारित की गई है.

एक मौका, जो बदल सकता है जिंदगी
DDA की ये योजना सिर्फ एक स्कीम नहीं, बल्कि उन हजारों परिवारों की उम्मीद है जो बरसों से किराए के मकानों में जी रहे हैं. अगर आप भी अपने घर का सपना सच करना चाहते हैं, तो देर मत कीजिए. तुरंत DDA की वेबसाइट पर जाकर योजना की जानकारी लें और अपना घर बुक करें.

ये भी पढ़िए- सावधान! मोमोज बने जहर, ग्रेटर नोएडा में एक ही परिवार के 4 लोग अस्पताल में भर्ती

Read More
{}{}