trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02666878
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: दिल्ली की यमुना नदी पर सोलर फेरी क्रूज की होगी शुरुआत, जानिए पूरी योजना

Yamuna River: दिल्ली की नई सरकार ने यमुना नदी की सफाई और उसे स्वच्छ रखने की दिशा में काम कर रही है. दिल्ली सरकार ने टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए यमुना नदी पर फेरी और क्रूज सेवा शुरू करने वाली है.

Advertisement
yamuna river
yamuna river
Akanchha Singh|Updated: Mar 02, 2025, 07:39 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली की नई सरकार ने यमुना नदी की सफाई और उसे स्वच्छ रखने को अपनी प्राथमिकता बना लिया है. शपथ ग्रहण के बाद से ही यमुना आरती और सफाई अभियान जारी है जो यह संकेत दे रहे हैं कि दिल्ली सरकार इस मामले में गंभीर है. अब इस दिशा में एक और अहम कदम उठाते हुए, दिल्ली सरकार टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए यमुना नदी पर फेरी और क्रूज सेवा शुरू करने वाली है. यह सेवा वजीराबाद बैराज (सोनिया विहार) और जगतपुर (शनि मंदिर) के बीच संचालित होगी, जो यमुना नदी के लगभग 7-8 किलोमीटर के हिस्से में चलेगी.

इतने क्रूज चलेंगे
दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (DTTDC) ने 2 सौर ऊर्जा से चलने वाले क्रूज जहाजों के संचालन के लिए ऑपरेटरों से प्रस्ताव (RFP) आमंत्रित किए हैं. इस परियोजना के तहत बोली लगाने वालों को अपनी पूर्व-योग्यता, तकनीकी और वित्तीय प्रस्ताव जमा करने होंगे. प्रस्तावों का मूल्यांकन आरएफपी में निर्धारित मानदंडों के आधार पर किया जाएगा और उच्चतम राजस्व हिस्सेदारी की पेशकश करने वाले बोलीदाता को चयनित किया जाएगा. प्रस्तावों की प्रक्रिया 2 चरणों में होगी, जिसमें पहले पूर्व-योग्यता मानदंडों के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी और फिर तकनीकी और वित्तीय प्रस्तावों के आधार पर चयन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सिरसा में अंजलि का वोट पहले डलने का दावा, चुनाव अधिकारियों के खिलाफ उठे सवाल

यमुना नदी में फेरी और क्रूज सेवा की शुरुआत के लिए दिल्ली जल बोर्ड और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग से आवश्यक अनुमतियां प्राप्त कर ली गई हैं. यह सेवा साल में 365 दिनों में से 270 दिनों तक चलने की अनुमति होगी. इस पहल का उद्देश्य यमुना नदी के किनारे परिवहन को बढ़ावा देना, जल परिवहन को बढ़ावा देना और क्षेत्र में पर्यटन को प्रोत्साहित करना है. दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस परियोजना को लेकर आश्वासन दिया कि दिल्ली सरकार इसे जल्दी पूरा करेगी और यमुना जलमार्ग पर क्रूज की सेवा शुरू होगी. इस परियोजना के तहत 5,00,000 रुपये की बयाना राशि (ईएमडी) जमा करनी होगी. BJP ने हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी जीत हासिल की है और 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है, जिसके बाद इस तरह की योजनाओं पर तेजी से काम शुरू किया गया है.

Read More
{}{}