Delhi Covid-19 Advisory: दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को कोविड-19 को लेकर एडवाइजरी जारी किया है और राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों और टीकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को जीनोम अनुक्रमण के लिए कोविड-19 पॉजिटिव नमूने लोक नायक अस्पताल भेजने का निर्देश दिया गया है. यह एडवाइजरी चीन, थाईलैंड और सिंगापुर जैसे देशों में हाल ही में दर्ज मामलों में वृद्धि के जवाब में जारी किया गया है.
COVID-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए, सभी सरकारी/निजी अस्पतालों के मेडिकल डायरेक्टर्स, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट्स और प्रशासकों को निम्नलिखित सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है:
1. अस्पतालों को बिस्तरों, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, अन्य दवाओं और वैक्सीन की उपलब्धता के मामले में तैयार रखें। वेंटिलेटर, Bi-PAP, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, PSA आदि जैसे सभी उपकरण कार्यशील स्थिति में होने चाहिए.
2. समर्पित कर्मचारियों के लिए रिफ्रेशर प्रशिक्षण आयोजित किया जा सकता है.
3. सभी स्वास्थ्य संस्थानों (OPD/IPD) में Influenza-like Illness (ILI) और Severe Acute Respiratory Illness (SARI) के मामलों की रिपोर्ट IHIP पोर्टल पर दैनिक आधार पर करें. पुष्ट इन्फ्लूएंजा और कोविड-19 मामलों की रिपोर्ट IHIP पर L फॉर्म के तहत भी की जा सकती है.
4. दिल्ली राज्य स्वास्थ्य डेटा प्रबंधन पोर्टल पर सभी मापदंडों की दैनिक रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें.
5. कोविड-19 परीक्षण दिशानिर्देशों के अनुसार पर्याप्त परीक्षण करें. सभी ILI मामलों में 5% और SARI मामलों में 100% कोविड-19 परीक्षण सुनिश्चित करें. ICMR के दिशानिर्देश संलग्न हैं.
6. सभी पॉजिटिव कोविड-19 नमूनों को Whole Genome Sequencing के लिए लोक नायक अस्पताल भेजें ताकि नए वेरिएंट्स का समय पर पता चल सके. नमूनों की संख्या राज्य निगरानी इकाई के साथ साझा करें.
7. अस्पताल परिसर/स्वास्थ्य संस्थानों में मास्क पहनने जैसे श्वसन शिष्टाचार (Respiratory Etiquettes) का पालन सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ें: Covid-19: दिल्ली में फिर बढ़ने लगा कोविड का खतरा, 23 नए एक्टिव केस, सरकार अलर्ट