Delhi News: दिल्ली सरकार ने शिक्षा में सुधार की दिशा में कदम बढ़ाते हुए आने वाले 100 दिनों में कई नीतिगत फैसलों को लागू करने का संकल्प लिया है. सरकार की योजना है कि दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, मजबूत आधारभूत ढांचा और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. बच्चों को डिजिटल टूल्स के माध्यम से पढ़ाई का अवसर मिलेगा ताकि वे तकनीकी दुनिया के साथ कदम से कदम मिला सकें.
कमजोर स्टूडेंट को मुफ्त कोचिंग
स्कूल शिक्षा पूरी करने के बाद स्टूडेंट अपनी रुचि के अनुसार किसी भी कोर्स को चुन सकें. इसके लिए सरकार उन्हें विकल्प और सहयोग देने की दिशा में काम कर रही है. साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट को मुफ्त कोचिंग की सुविधा भी दी जाएगी. दिल्ली सरकार ने अपने बजट में प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक विशेष प्रावधान किए हैं.
ये भी पढ़ें- पुलिस ने तांबा चोरी करने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 60 हजार की नकदी बरामद
सरकार वैकल्पिक योजनाएं बना रही है
ऐसे छात्र जो किसी कारण से कॉलेज नहीं जा सके, उनके लिए भी सरकार वैकल्पिक योजनाएं बना रही है, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह सके और वे जीवन में आगे बढ़ सकें. दिल्ली सरकार का साफ उद्देश्य है कि शिक्षा को हर बच्चे की पहुंच तक ले जाया जाए, चाहे उसकी सामाजिक या आर्थिक पृष्ठभूमि कुछ भी हो. सरकार हर उस बच्चे के साथ खड़ी होगी, जो सीखना और जीवन में आगे बढ़ना चाहता है.
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!