Delhi Rain: दिल्ली में बुझवार शाम को मौसम ने अचानक से करवट ली, जहां तेज हवाएं चलने और धूल भरी आंधी के कारण कई मकानों की खिड़कियां तक टूट गई. तेज हवाओं के कारण यातायात भी बाधित हो रहा था. दिल्ली में बारिश और आंधी-तूफान की वजह के कई क्षेत्रों में हादसा हो गया. कहीं बिजली चली गई, दीवार गिर गई तो कहीं कार पर पेड़ गई. इन हादसों के कारण एक युवक घायल भी होग गया.
तेज आंधी से टूटे घर के शीशे
दिल्ली के रामनगर में आंधी के कारण एक मकान की दूसरी मंजिल से खिड़की सड़क पर गिरी और कांच ही कांच सड़क पर फैल गए. गनीमत रही कि कोई घायल नहीं है. वहीं कई घर के आगे गमले गिर गए.
कश्मीरी गेट और वेलकम में गिरी दीवार, 2 कार क्षतिग्रस्त
उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में पेड़ के गिर जाने से स्कूल की दीवार गिर गई, जिससे दो कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में किसी तरह की मानव हानि नहीं हुई है, लेकिन जो कार वहां खड़ी थी वह बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं कश्मीरी गेट पर दीवार का एक हिस्सा गिर गया, जिसमें एक घायल हो गया. हालांकि राहत की बात यह रही किसी के गंभीर चोट नहीं लगी.
66 फुटा रोड पर रेहड़ीवाले पर गिरा पेड़
तूफान के कारण उत्तर पूर्वी दिल्ली के 66 फुटा रोड पर एक पेड़ गिरने से एक रेहड़ी वाला घायल हो गया.
आंधी-तूफान से बिजली के तारों पर गिरे पेड़
तेज हवाओं और बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि के कारण शहर के पुर्वी दिल्ली के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई. पेड़ों और उनकी शाखाओं के बिजली के तारों पर गिरने के कारण बिजली गुल हो गई.
ये भी पढ़ें:Rain: तूफानी बारिश के साथ दिल्ली-नोएडा में गिरे ओले, उमसभरी गर्मी से मिली राहत
तूफान के कारण बिजली गुल
बीएसईएस संचालन और रखरखाव दल हाई अलर्ट पर हैं, शिकायतों पर ध्यान देने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) को तुरंत तैनात किया गया है. ज्यादातर मामलों में, बिजली आपूर्ति तेजी से बहाल हो रही है. हालांकि, कुछ इलाकों में गिरे हुए पेड़ों और उनकी शाखाओं से बिजली के बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान के कारण बिजली आपूर्ति बहाल होने में सामान्य से अधिक समय लग रहा है.
बिजली की आपूर्ति बंद
BSES अधिकारी का कहना है कि एहतियात के तौर पर हमें बिजली के झटके को रोकने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ क्षेत्रों में अस्थायी रूप से बिजली की आपूर्ति बंद करनी पड़ी. नागरिकों की सुरक्षा और भलाई हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में आंधी-तूफान की चपेट में आया विमान, फ्लाइट में मची अफरा-तफरी