Delhi News: दिल्ली में शनिवार को मौसम ने करवट ले ली है. शनिवार देर रात आंधी-तूफान के साथ दिल्ली से सटे आस-पास के इलाके में काफी बारिश हुई. बारिश के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर उड़ानों को प्रभावित हो गई हैं. रविवार सुबह IGI एयरपोर्ट ने यात्रियों कि लिए एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में नियमित रूप से अपनी अपनी उड़ान के बारे में चेक करने और एयर लाइन कर्मचारियों से संपर्क में रहने के लिए कहा गया है. एयरपोर्ट एडवाइजरी के अनुसार, शनिवार रात खराब मौसम के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं. यात्रियों को साफ तौर पर कहा गया है कि वह अपनी उड़ानों को नियमित रूप से चेक करते रहें. साथ ही किसी भी तरह के अपडेट के लिए एयरलाइन कर्मचारियों से संपर्क में रहें. हमारी ऑन-ग्राउंड टीमें काम कर रही हैं.
कुछ उड़ाने देरी से
वहीं दिल्ली में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया. दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर भी भारी बारिश, तेज हवाओं और एयरसाइड कंजेशन के कारण उड़ानें बाधित हो गई. ऐसे में उड़ानों में देरी तो हुई ही कुछ उड़ाने रद्द भी कर दी गईं.
लो विजिबिलिटी और गीला रनवे
लो विजिबिलिटी और गीले रनवे की वजह से कुछ समय के लिए उड़ानों में देरी हुई और हवाई क्षेत्र में भीड़भाड़ देखी गई. इंडिगो एयरलाइंस ने सुबह 3:59 बजे जानकारी दी कि खराब मौसम के चलते उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ है. हालांकि, सुबह 5:54 बजे एयरलाइन ने अपडेट देते हुए बताया कि मौसम साफ होने के बाद फ्लाइट संचालन सामान्य हो गया है. इस दौरान दिल्ली में हवा की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटा रही और तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में ठंडी हवा तो दादरी में झमाझम बारिश, खेतों में जुताई का
गाड़ियां हुई खराब
वहीं दिल्ली में बीती रात तेज बारिश के चलते अंडरपास में वॉटर लॉगिंग हो गई है. कई गाड़ियां डूब गई हैं. दिल्ली महिपालपुर से एयरपोर्ट को जोड़ने वाले मुख्य अंडरपास में रात की बारिश के कारण काफी ज्यादा जलभराव हो गया है. जलभराव के कारण दर्जनों गाड़ियां पानी में डूब कर खराब हो गई. कई महंगी गाड़ियां जो निकल नहीं पाई उनको कर मलिक अंडरपास के पानी में ही छोड़कर चले गए हैं