trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02681995
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Crime: द्वारका में होली का उत्सव हुआ हिंसक, मारपीट और कार में तोड़फोड़, एक घायल

Delhi Crime News: गोयला डेरी स्थित छठ घाट पार्क में हुई, जहां कुतुब विहार फेज 1 निवासी राजू कुमार (35) अपनी टैक्सी से अपने दोस्त राजेश से मिलने गया था. अधिकारी ने शुरुआती जांच के हवाले से बताया कि होली खेलते समय गलती से उनका रंग एक स्थानीय लड़के पर पड़ गया, जिससे उनमें बहस शुरू हो गई. 

Advertisement
Delhi Crime: द्वारका में होली का उत्सव हुआ हिंसक, मारपीट और कार में तोड़फोड़, एक घायल
Zee Media Bureau|Updated: Mar 15, 2025, 11:18 PM IST
Share

Delhi Crime News: राष्ट्रीय राजधानी में द्वारका के गोयला डेरी क्षेत्र में होली का जश्न उस समय हिंसक हो गया, जब रंग डालने को लेकर हुई तीखी बहस के बाद मारपीट हुई और एक टैक्सी में तोड़फोड़ की गई. एक अधिकारी ने होली के अगले दिन शनिवार को यह जानकारी दी.

लगती से रंग लगने पर मारपीट 
अधिकारी ने बताया कि यह घटना गोयला डेरी स्थित छठ घाट पार्क में हुई, जहां कुतुब विहार फेज 1 निवासी राजू कुमार (35) अपनी टैक्सी से अपने दोस्त राजेश से मिलने गया था. अधिकारी ने शुरुआती जांच के हवाले से बताया कि होली खेलते समय गलती से उनका रंग एक स्थानीय लड़के पर पड़ गया, जिससे उनमें बहस शुरू हो गई. उन्होंने कहा कि इस दौरान गुस्से में आकर राजू ने कथित तौर पर लड़के को मारा, जिसके बाद वह मौके से चला गया. 

टैक्सी में भी तोड़फोड़ की और शीशे तोड़
पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया, कुछ ही देर बाद लड़का अपने दोस्तों के साथ लौटा और राजू और उसके दोस्त पर हमला कर दिया. समूह ने टैक्सी में भी तोड़फोड़ की और खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायतकर्ता को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन राजू ने घटना वाले दिन अपना बयान दर्ज नहीं कराया. अधिकारी ने बताया कि शनिवार को वह पुलिस थाना में उपस्थित हुआ और अपना बयान दर्ज कराया, जिसके बाद कानूनी कार्रवाई शुरू की गई. 

ये भी पढ़ें: Haryana के इस गांव में धुलंडी के अगले दिन खेली जाती है होली, 165 साल पहले हुआ था ये हादसा, जानें इतिहास

 

Read More
{}{}