Delhi Fire News: पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में मंगलवार की रात को एक प्ले स्कूल में आग की घटना सामने आया. आग लगने की जानकारी मिलने पर दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. आग ने पड़ोस के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया है. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर काफी संख्या किताब रखी हुई थी, जो जलकर राख हो गई हैं. हादसे के वक्त इमारत में सिर्फ सुरक्षाकर्मी मौजूद था. पड़ोसियों ने दमकल और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.