Delhi Jal Board Bharti 2025: दिल्ली जल बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर (Civil) के पद के लिए आवेदन निकाले हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार आवेदन पत्र को दिल्ली जल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट delhijalboard.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन भर सकते हैं. आवेदन की लास्ट डेट 15 अप्रैल 2025 शाम 5 बजे तक है, जिसके बाद मिले एप्लिकेशन को स्वीकार नहीं किया जाएगा. आवेदन की प्रक्रिया केवल ऑफलाइन मोड में होगी. वहीं दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जूनियर इंजीनियर (सिविल) के कुल 131 पदों पर भर्ती की जा रही है.
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा
1- उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होना जरूरी है.
2- उम्मीदवार को सिविल इंजीनियरिंग विषय में पिछले 3 साल के किसी भी वर्ष का वैध GATE स्कोर कार्ड होना जरूरी है. यह स्कोर कार्ड आवेदन की लास्ट डेट तक मान्य होना चाहिए.
चयन की प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में किसी भी लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन सीधे GATE स्कोर के आधार पर किया जाएगा.अगर उम्मीदवार का प्रदर्शन अच्छा रहेगा, तो उसकी नियुक्ति के समय को 1 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है और अधिकतम 3 साल तक यह बढ़ाई जा सकती है. चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षण और पुलिस सत्यापन से भी गुजरना होगा.
उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ भेजना होंगे
1- स्व-प्रमाणित प्रमाण पत्र
2- डिग्री और मार्कशीट
3- वैध GATE स्कोर कार्ड
4- आवेदन पत्र को रजिस्टर्ड पोस्ट, ईमेल (djbirector@gmail.com), या व्यक्तिगत रूप से दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय में 15 अप्रैल 2025, शाम 5 बजे तक जमा करना होगा. वहीं आवेदन को जमा करने का पता है: डायरेक्टर (A&P), दिल्ली जल बोर्ड, करोल बाग, नई दिल्ली-110005.
5- इससे जुड़ी और भी जानकारी के लिए उम्मीदवार दिल्ली जल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- AIIMS के PG पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जाकर करें आवेदन
ध्यान देने योग्य बातें:
1- आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को यह देखना होगा कि वे सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं.
2- फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 अप्रैल 2025 है. इसके बाद प्राप्त फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
3- उम्मीदवारों की नियुक्ति को अगले साल के लिए बढ़ाया जा सकता है, यदि उनका प्रदर्शन संतोषजनक रहेगा