trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02714119
Home >>Delhi-NCR-Haryana

JNU Student Union Elections: JNU छात्र संघ चुनाव की तारीखों का ऐलान, 25 अप्रैल को होगा मतदान

Jawaharlal Nehru University: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की तारीखों का ऐसाल कर दिया गया है. इस बार चुनाव एक महीने की देरी से हो रहा है. 25 अप्रैल को मतदान का दिन रखा गया है.

Advertisement
JNU
JNU
Akanchha Singh|Updated: Apr 11, 2025, 11:16 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में छात्र संघ चुनाव का बिगुल बज चुका है. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार छात्रसंघ चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इस बार छात्र संघ चुनाव करीब 1 महीने की देरी से हो रहे हैं. छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 16 अप्रैल रखी गई है.

इस दिन आएंगे नतीजे
प्रेजिडेंशियल डिबेट 23 अप्रैल को होगी, जिसमें तमाम प्रत्याशी अपने विचार और योजनाएं प्रस्तुत करेंगे. जेएनयू की छात्र राजनीति में यह डिबेट काफी अहम मानीजाती है. इसके बाद 25 अप्रैल को मतदान होगा, जिसमें छात्र-छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और फिर 28 अप्रैल को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे. चुनाव से संबंधित तारीखों के ऐलान के बाद तमाम छात्र संगठनों की तैयारियां तेज हो गई हैं.

ये भी पढ़ें- बच्चे से लेकर बूढ़े तक को पढ़नी चाहिए विकास दिव्यकीर्ति की सुझाई ये 5 बेहतरीन किताबे

पिछली साल इन उम्मीदवारों ने की थी जित दर्ज 
गौरतलब है कि जेएनयू छात्र संघ चुनाव हमेशा से राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में रहता है. यहां से कई छात्र नेता राष्ट्रीय राजनीति में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार छात्र संघ का नेतृत्व किसके हाथ में जाता है. पिछले साल जेएनयू के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर आइसा के उम्मीदवार धनंजय, उपाध्यक्ष पद पर एसएफआई के उम्मीदवार अविजीत घोष, महासचिव पद पर बपसा की उम्मीदवार प्रियांशी और संयुक्त सचिव के पद पर एआईएसएफ के उम्मीदवार मोहम्मद साजिद ने जीत दर्ज की थी.

Read More
{}{}