trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02720784
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: JNU छात्रसंघ चुनाव में ABVP ने शिखा स्वराज को बनाया अध्यक्ष पद का उम्मीदवार, जारी की पूरी टीम

JNU Election:JNU  छात्रसंघ चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. अध्यक्ष पद के लिए शिखा स्वराज, उपाध्यक्ष पद के लिए निट्टू गौतम, सचिव पद के लिए कुणाल राय और संयुक्त सचिव पद के लिए वैभव मीणा को ABVP ने अपना प्रत्याशी नामित किया है.

Advertisement
Delhi News: JNU छात्रसंघ चुनाव में ABVP ने शिखा स्वराज को बनाया अध्यक्ष पद का उम्मीदवार, जारी की पूरी टीम
Zee Media Bureau|Updated: Apr 17, 2025, 06:21 PM IST
Share

Delhi News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) छात्रसंघ चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. अध्यक्ष पद के लिए शिखा स्वराज, उपाध्यक्ष पद के लिए निट्टू गौतम, सचिव पद के लिए कुणाल राय और संयुक्त सचिव पद के लिए वैभव मीणा को ABVP ने अपना प्रत्याशी नामित किया है. इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय के 16 स्कूलों और विभिन्न संयुक्त केंद्रों के 42 काउंसलर पदों के लिए भी ABVP ने अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं, जिसमें महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी गई है. ABVP इस चुनाव में JNU परिसर में आधारभूत ढांचे के सुधार, महिला सुरक्षा, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और एक सक्रिय और उत्तरदायी छात्रसंघ के गठन जैसे प्रमुख मुद्दों को लेकर JNU के विद्यार्थियों के बीच पहुंचेगी.

कौन हैं शिखा स्वराज
शिखा स्वराज मूलत: नवादा, बिहार की रहने वाली हैं. इन्होंने पटना साइंस कॉलेज से जीव विज्ञान (Biology) में स्नातक शिक्षा प्राप्त की है. इसके बाद इन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज (School of International Studies) से पॉलिटिक्स विथ स्पेशलाइजेशन इन इंटरनेशनल स्टडीज में स्नातकोत्तर (Post Graduation) पूर्ण किया. वर्तमान में शिखा JNU के अमेरिकन स्टडीज कार्यक्रम में शोधार्थी हैं. शिखा के पारिवारिक पृष्ठभूमि में उनके पिताजी कृषि कार्य से जुड़े हैं. शैक्षणिक और शोध गतिविधियों के साथ-साथ शिखा ने भारत स्थित इजरायल दूतावास में पॉलिटिकल अफेयर्स एसोसिएट के रूप में भी कार्य किया है. उनकी शोध क्षमता और उपलब्धियों के लिए उन्हें ICSSR (Indian Council of Social Science Research) की प्रतिष्ठित फेलोशिप प्राप्त हुई है.

कौन हैं निट्टू गौतम
निट्टू गौतम मूलतः तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के रहने वाले हैं. इन्होंने लिंगयास विद्यापीठ, फरीदाबाद (हरियाणा) से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (B.Tech. in Computer Science and Engineering) में स्नातक शिक्षा प्राप्त की है. इसके उपरांत, निट्टू ने JNU के स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंसेज से कंप्यूटर विज्ञान में स्नातकोत्तर (M.Tech.) की उपाधि प्राप्त की है. वर्तमान में निट्टू JNU के स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंसेज (School of Computer and System Sciences) से कंप्यूटर विज्ञान विषय में PHD कर रहे हैं. शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ निट्टू छात्र प्रतिनिधित्व में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. वह 2023-24 के JNU छात्रसंघ चुनाव में स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंसेज के काउंसलर (Councillor) के रूप में निर्वाचित हुए हैं.

कौन हैं कुणाल राय
कुणाल राय मूलतः छपरा, बिहार के निवासी हैं. इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कॉलेज से राजनीति शास्त्र में ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद इन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से राजनीति शास्त्र में मास्टर्स की उपाधि ली है. वर्तमान में कुणाल जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज (School of International Studies) में शोधार्थी हैं. यह एक किसान परिवार से आते है. कुणाल ने एन.एस.एस. (NSS) के अंतर्गत सामाजिक सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाई है. उनकी शोध क्षमता और शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए उन्हें भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR) की प्रतिष्ठित फेलोशिप प्राप्त हुई है.

वैभव मीणा
वैभव मीणा मूलतः करौली, राजस्थान के रहने वाला है. एक जनजातीय किसान परिवार से आते हैं. इन्होंने अपनी ग्रेुएशन शिक्षा राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से प्राप्त की है. साथ ही काशी हिंदू विश्वविद्यालय से हिन्दी साहित्य में मास्टर्स उपाधि प्राप्त की है. आज के समय में वैभव, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के भाषा, साहित्य एवं संस्कृति संस्थान के भारतीय भाषा केंद्र में हिन्दी साहित्य विषय के शोधार्थी हैं. वैभव को हिंदी साहित्य विषय में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (J.R.F.) प्राप्त है. शैक्षणिक योगदान के अतिरिक्त, वैभव ने एन.एस.एस (NSS) का द्विवर्षीय कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक पूर्ण किया है. वर्तमान में वैभव जेएनयू के कावेरी छात्रावास के अध्यक्ष हैं. 

ABVP का स्पष्ट मानना है कि वर्तमान लेफ्ट नीत जेएनयूएसयू की विफलताओं ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, संरचनात्मक सुविधाओं और लोकतांत्रिक संवाद पर गंभीर क्वेश्चनमार्क खड़ा कर दिया है. विगत वर्ष के कार्यकाल के दौरान छात्रहितों की अनदेखी, परिसर में बढ़ती अव्यवस्था और शैक्षणिक वातावरण के क्षरण को देखते हुए ABVP ने छात्रों के सामने एक वैकल्पिक नेतृत्व प्रस्तुत किया है, जो न केवल समस्याओं की सही पहचान करेगा बल्कि उसका व्यावहारिक समाधान भी सुनिश्चित करेगा.

ये भी पढ़ें- महिला ने सफदरजंग अस्पताल से 1 दिन की बच्ची को किया चोरी, फिर खुद ही बताई वजह

अर्जुन आनंद ने कही ये बात
ABVP के JNU छात्रसंघ चुनाव के केंद्रीय चुनाव संयोजक अर्जुन आनंद ने कहा कि अभाविप जेएनयू के इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने, छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, उचित और मजबूत प्रतिनिधित्व प्रदान करने तथा सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने जैसे महत्वपूर्ण विषयों को लेकर चुनाव में उतर रही है. हमने वर्ष के 365 दिन जेएनयू के छात्रों के बीच रहकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष किया है. अब उन्हीं कार्यों और संकल्पों के साथ छात्रों के बीच जाकर अपने विजन को प्रस्तुत करेंगे.

Input- Mukesh Singh

Read More
{}{}