Delhi News: JNU में छात्र संघ चुनाव का मुद्दा अब गंभीर रूप ले चुका है. कैंपस में चुनाव कराने को लेकर छात्र संघ प्रशासन से कई बार अनुरोध कर चुका है. इसको लेकर हाल ही में एक दिन के लिए यूनिवर्सिटी में स्ट्राइक भी की गई थी, लेकिन प्रशासन से किसी प्रकार का पॉजिटीव जवाब नहीं मिला, जिसके बाद 6 मार्च को छात्र संघ के सदस्यों ने डीन ऑफ स्टूडेंट्स के ऑफिस का घेराव कर दिया.
डीन ऑफिस के बाहर छात्रों क धरना
कई छात्र डीन ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. उनका उद्देश्य यूनिवर्सिटी प्रशासन से यह सुनिश्चित करना है कि जल्द से जल्द कैंपस में छात्र संघ चुनाव कराए जाएं. छात्र संघ के नेताओं का कहना है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उनका प्रदर्शन जारी रह सकता है. चुनाव प्रक्रिया में रुकावट को लेकर छात्रों का कहना है कि इस मुद्दे पर कैंपस में असंतोष बढ़ रहा है. दरअसल, छात्र संघ चुनाव का मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है. लिंगदोह कमेटी के ऑब्जर्वर ने चुनाव में कुछ खामियों का हवाला देते हुए चुनावों पर रोक लगा दी थी. इसके बाद से विश्वविद्यालय प्रशासन ने हाईकोर्ट में एक पिटीशन दायर की थी, जिसके बाद चुनाव फिलहाल स्थगित कर दिए गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू, 17 मार्च CM सैनी करेंगे बजट पेश
छात्र हो सकते हैं आक्रमक
हालांकि, छात्र संघ का यह आरोप है कि प्रशासन ने इस पूरे प्रक्रिया में कई लापरवाहियां की हैं. उनका कहना है कि प्रशासन को जल्दी से जल्दी किसी प्रतिनिधि को भेजकर छात्रों से मिलकर स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए था. साथ ही फिर से चुनाव कराने का सर्कुलर जारी करना चाहिए. छात्रों का यह भी कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं तब तक उनका विरोध जारी रहेगा. इस मुद्दे को लेकर छात्र संघ का मानना है कि चुनावों में देरी से छात्रों की आवाज दबाई जा रही है. उनका हक छिना जा रहा है. इस विरोध के बाद प्रशासन को अब स्थिति पर गंभीरता से विचार करना पड़ेगा, क्योंकि छात्र अब अपनी मांगों को लेकर और भी ज्यादा आक्रामक हो सकते हैं.
Input- Mukesh Singh