trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02680733
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News:जेल से छूटने के बाद अकेलेपन और आर्थिक तंगी की शिकार महिला ने दो बेटियों संग की खुदकुशी

Crime News: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के मोलरबंद स्थित बंद फ्लैट से पुलिस ने तीनों शव बरामद किए. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आर्थिक तंगी से गुजर रही महिला ने बेटियों को जहर देकर खुदकुशी कर ली.  

Advertisement
Delhi News:जेल से छूटने के बाद अकेलेपन और आर्थिक तंगी की शिकार महिला ने दो बेटियों संग की खुदकुशी
Deepak Yadav|Updated: Mar 14, 2025, 08:32 PM IST
Share

Delhi News: नई दिल्ली में दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के मोलरबंद क्षेत्र में एक फ्लैट से महिला और उसकी दो बेटियों के शव बरामद किए गए. घटना का पता तब चला, जब पड़ोसियों ने फ्लैट से बदबू की शिकायत की. गेट तोड़कर जब पुलिस अंदर घुसी तो तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था. प्रारंभिक जांच में पता चला कि परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. मकान मालिक ने बताया कि महिला ने दो महीने से फ्लैट का किराया भी नहीं दिया था. आशंका जताई गई कि पूजा (42) नाम की महिला ने 18 और 5 साल की दो बेटियों को जहर देने के बाद खुद भी खा लिया. 

लिव इन पार्टनर की हत्या में जा चुकी थी जेल 

पुलिस के अनुसार, पूजा के पति के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई. पूजा के तीन संतान एक बेटा और दो बेटी थीं. मामले की जांच के दौरान पता चला कि 2022 में पूजा को इसके कथित लिव इन पार्टनर की हत्या के मामले में जेल भेज दिया गया था. इसी मामले में उसका करीब 25 साल का बेटा अब भी डासना जेल में बंद हैं. पूजा को पिछले साला ही जमानत मिली थी. जेल से छूटने के बाद उसने बदरपुर के पास मोलरबंद में एक फ्लैट किराये पर लिया था. जेल से निकलकर पूजा दूसरे लिव इन पार्टनर के साथ रहने लगी थी, लेकिन एक महीने पहले उसकी भी मौत हो गई.

बताया गया कि परिवार चलाने के लिए पूजा भी कहीं नौकरी करने लगी थी, लेकिन हाल ही में वो भी उसके हाथ से निकल गई, जिसकी वजह से घर की माली हालत बिगड़ गई. पूजा की छोटी बेटी स्कूल जा रही थी, जबकि बड़ी बेटी ने हाल के महीनों में पढ़ाई छोड़ दी थी. पड़ोसियों ने बताया कि परिवार खुद को अलग-थलग रखता था और किसी से बातचीत नहीं करता था. हालांकि किसी को देखकर नहीं लगता था कि उन्हें कोई परेशानी है.

पिछले साल किराये पर लिया था फ्लैट 

फ्लैट के मालिक संजय झा ने बताया कि उन्होंने पूजा को पिछले साल सितंबर में फ्लैट किराये पर दिया था. आखिरी बार उसकी पूजा से बात पेंडिंग किराये को लेकर हुई थी. पास के एक दुकानदार के मुताबिक पूजा कभी-कभी खरीदारी के लिए दुकान पर आती थी, लेकिन ज्यादा बात नहीं करती थी. पुलिस के मुताबिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव, अकेलेपन और आर्थिक तंगी से तंग पूजा ने यह भयानक कदम यथा लिया. पुलिस अन्य एंगल को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है. 

Read More
{}{}