trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02772767
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Waterlogging: पानी में डूबे दिल्ली के मुख्य मार्ग, AAP के सवाल पर BJP विधायक बोले- पहले से बेहतर है हाल

Delhi Mansoon: दिल्ली में सरकार कोई भी हो, मानसून की तैयारियों को लेकर लंबी-लंबी बैठकों, निरीक्षणों और ऑन कैमरा अधिकारियों को सख्त निर्देश हर बार दिए जाते हैं, लेकिन जैसे ही बादल ऑन ड्यूटी आते हैं, आम लोगों की परेशानी शुरू हो जाती है.

Advertisement
दिल्ली कैंट के अंडरपास में फंसे वाहन
दिल्ली कैंट के अंडरपास में फंसे वाहन
Vipul Chaturvedi|Updated: May 25, 2025, 04:14 PM IST
Share

Waterlogging in Delhi:  दिल्ली में पिछले महीने से ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने विधायकों और एलजी वीके सक्सेना के साथ मानसून की तैयारियों को लेकर जलभराव वाले पॉइंट का निरीक्षण कर रही हैं. मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि जलभराव से निपटने के लिए ऑटोमैटिक पंप और चौबीस घंटे ऑपरेटर की तैनाती जैसी व्यवस्थाएं की गई हैं. कोशिश रहेगी कि इस बार जलभराव न हो, लेकिन शनिवार देर रात आए तेज तूफान और बारिश ने दिल्ली सरकार की धरातल पर की कोशिशों को सामने ला दिया. अभी तो मानसून भी नहीं आया है, लेकिन बारिश से रविवार को जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया.

बुराड़ी, धौलाकुआं, दिल्ली एयरपोर्ट और दिल्ली कैंट इलाके में जलभराव से लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस बीच दिल्ली कैंट के सबसे बड़े वीवीआईपी अंडरपास में पानी भरने से वाहन फंस गए. दिल्ली की 11 मूर्ति से सीधा T1 पालम एयरपोर्ट जाने वाले इस अंडरपास से ही राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कई वीवीआईपी लोग एयरफोर्स स्टेशन जाते हैं.  जलभराव की इस तस्वीर से लगे हाथ मानसून को लेकर प्रशासन की तैयारियों का लिटमस टेस्ट भी हो गया. वॉटर लॉगिंग के चलते आम जनता से लेकर वीवीआईपी को टी 1 वन एयरपोर्ट जाने के लिए रूट डायवर्ट किया गया. इतना ही नहीं PWD ऑफिस के सामने तालाब जैसी स्थिति बनी है. इस बीच आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने सवाल किया है कि PWD मंत्री प्रवेश वर्मा कहां छिपे हुए हैं.  

वहीं सौरभ भारद्वाज ने एक्स पोस्ट से पूछा-पूरी दिल्ली में जलभराव है मगर 335 अफसरों को सस्पेंड करने की बात कहने वाले प्रवेश वर्मा गायब हैं. कहां हैं मंत्री प्रवेश वर्मा ? उन्होंने लिखा-चार दिन पहले कैबिनेट मीटिंग की तस्वीर में भी वह दिख नहीं रहे. पिछले कई दिनों से दिल्ली में पानी की कमी से हाहाकार मचा हुआ है मगर मंत्री जी दिख नहीं रहे. सीएम बताएं कि उनके मंत्री कहां हैं ?

आप आदमी पार्टी के घेराबंदी करते ही बीजेपी ने भी अपनी कमान संभाल ली. विधायक हरीश खुराना ने कहा, दिल्ली में वाटरलॉगिंग खत्म करने का काम तेजी से चल रहा है और यकीन मानिएगा कि जो सिचुएशन सालों से चली आई थी, उससे कहीं बेहतर आज है. कुछ पॉइंट्स को छोड़कर जो ओवरऑल पॉइंट है उस पर ऑलरेडी पीडब्ल्यूडी के अधिकारी लगे हुए हैं, उसको क्लियर करवाया जा रहा है. सिर्फ एक पॉइंट को छोड़कर आप खुद देखिए कि बिल्कुल क्लियर सिचुएशन है और एक्शन हो रहा है. ऑलरेडी दिल्ली की सिचुएशन बहुत बैटर है और आने वाले मानसून में  वो नहीं दिखेगा जो वर्षों से दिख रहा था.
बीजेपी की रेखा गुप्ता की सरकार दिन-रात एक करके लगी हुई है। उनकी पहली प्रायोरिटी यही है कि मानसून से पहले दिल्ली के सारे नाले और जल बोर्ड के सारे पॉइंट्स को क्लीन किया जाए. विपक्ष और आतिशी का काम सिर्फ आरोप लगाना है.

बुराड़ी में नाला बना शोपीस, खाली प्लाट से विभाग चला रहा काम 
बुराड़ी इलाके में बरसात के बाद नत्थूपुरा बस स्टैंड पर जलभराव हो गया. पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने जनरेटर लगाकर पानी को खाली प्लॉट में निकाला. स्थानीय लोगों के मुताबिक बस स्टैंड के पास अक्सर जलभराव की समस्या से लोग परेशान रहते हैं, क्योंकि लाखों की लागत से दिल्ली सरकार द्वारा PWD के नाले का निर्माण कार्य कराया गया था लेकिन निर्माण कार्य ठीक तरीके से न होने की वजह से नाला अक्सर ओवरफ्लो रहता है. सरकारी पैसे का  जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है. कई बार विभाग के अधिकारियों को इस बारे में लिखा जा चुका है लेकिन सुनवाई कहीं नहीं है. लोगों ने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी  पास के प्लाट में पानी डंप कर चले जाते हैं. बारिश के मौसम में हालात और भी बिगड़ जाएंगे. 

Read More
{}{}