Delhi News: दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12000 अस्थायी कर्मचारियों के लिए हाल ही में एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई है. पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी (Atishi) ने रविवार को बताया कि इन कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा. आतिशी ने यह भी बताया कि 25 फरवरी को होने वाली MCD सदन की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी. इससे पहले, 4 हजार कच्चे कर्मचारियों को पहले ही पक्का किया जा चुका है, जिससे यह संकेत मिलता है कि सरकार अपने वादों को निभाने के प्रति गंभीर है.
दिल्ली MCD में "आप" सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए सभी विभागों के 12,000 अस्थाई कर्मचारियों को पक्का करने का फैसला किया है। 25 फरवरी को होने वाली MCD सदन की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगेगी।
हमने MCD के कच्चे कर्मचारियों से जो वादा किया था, उसे पूरा करने जा रहे हैं। देश के… https://t.co/7mFP5TOhbH
— Atishi (@AtishiAAP) February 23, 2025
नगर निगम के 12000 अस्थायी कर्मचारी होंगे पक्के
आतिशी ने मेयर महेश खिंची के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की. उन्होंने कहा, यह MCD के इतिहास में सबसे बड़ा निर्णय होगा. यह बात विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन MCD में उनकी सत्ता कायम है.
वादों को पूरा करने की प्रतिबद्धता
आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो वादा किया था, उसे पूरा करने का समय आ गया है. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा, दिल्ली MCD में AAP सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए सभी विभागों के 12,000 अस्थाई कर्मचारियों को पक्का करने का फैसला किया है. यह वादा न केवल दिल्ली के कर्मचारियों के लिए, बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी एक उदाहरण पेश करता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 2500 रुपये पाने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स को करवा लें अपडेट, जानें कैसे
25 फरवरी को किया जाएगा पक्का
मेयर महेश खींची ने भी इस अवसर पर कहा कि आम आदमी पार्टी ने जब से सत्ता संभाली है, तब से सभी वादों को पूरा किया है. उन्होंने कहा, 25 तारीख को 12000 कर्मचारियों को पक्का करने जा रहे हैं. MCD के अस्थायी कर्मचारियों के लिए यह एक बड़ा तोहफा है. वर्तमान में इन कर्मचारियों को केवल रोज की दिहाड़ी मिलती है, जबकि नियमित कर्मचारी को वेतन आयोग के अनुसार कई लाभ मिलते हैं. नियमित कर्मचारियों को वेतन, बोनस, GPF, ग्रेच्युटी, मेडिकल और रिटायरमेंट के फायदे मिलते हैं.
विभिन्न विभागों के कर्मचारी
इसमें सभी विभागों के सफाई कर्मचारी, माली, बेलदार, टीचर्स, इंजीनियरिंग विभाग में जेईई, डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर जैसे कच्चे कर्मचारी शामिल हैं. इस निर्णय से न केवल कर्मचारियों का जीवन स्तर सुधरेगा, बल्कि उनके परिवारों पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.