Delhi Mayor Election 2025: शुक्रवार को दिल्ली में नगर निगम के चुनाव हुए, जिसमें बीजेपी ने जीत हासिल करते हुए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की. बीजेपी से मेयर पद पर राजा इकबाल सिंह ने चुनाव में जीत दर्ज की और जयभगवान यादव डिप्टी मेयर बने. कांग्रेस से डिप्टी मेयर उम्मीदवार अरिबा खान ने अपना नाम वापस लिया और बीजेपी के जय भगवान निर्विरोध डिप्टी मेयर चुने गए.
#WATCH | Raja Iqbal Singh elected as Delhi's new Mayor
He says, "The main goal will be to improve the sanitation system of Delhi, remove the mountains of garbage, solve the problem of water logging and provide all the basic and essential facilities to the people of Delhi. We… pic.twitter.com/9t8kNZw5Qi
— ANI (@ANI) April 25, 2025
दिल्ली नगर निगम चुनाव में हुए मतदान में कुल 142 पड़े, जिसमें से बीजेपी से राजा इकबाल सिंह ने 133 वोट पाकर जीत हासिल की और कांग्रेस के मनदीप सिंग को 8 वोट मिले. वहीं एक वोट इनवेलिड हो गया. दिल्ली मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी नेअपने किसी उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा.
जीत के बाद दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा, दिल्ली की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाना, कूड़े के पहाड़ों को हटाना, जलभराव की समस्या का समाधान करना और दिल्ली के लोगों को सभी बुनियादी और जरूरी सुविधाएं मुहैया कराना मुख्य लक्ष्य होगा. हम सब मिलकर पूरी लगन और मेहनत से काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: सिरसा में किसानों ने CM से की मुआवजे की मांग, आगजनी में फसल नष्ट, झुलसा किसान
कौन हैं दिल्ली के नए मेयर राजा इकबाल सिंह?
राजा इकबाल सिंह एमसीडी में विपक्ष के नेता रह चुके हैं. उन्होंने नॉर्थ एमसीडी के मेयर के रूप में अपनी पहचान बनाई है. उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत अकाली दल से हुई थी, लेकिन 2021 में भाजपा में शामिल होने के बाद उनका कद तेजी से बढ़ा.
राजा इकबाल सिंह एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते हैं जो अकाली दल से जुड़ा हुआ है. उनके ससुर जीटीबी नगर के पार्षद रह चुके हैं और उनके भाई अब भी अकाली राजनीति में सक्रिय हैं. यह पारिवारिक पृष्ठभूमि उनके राजनीतिक करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
राजा इकबाल सिंह ने 2020 तक सिविल लाइन जोन में अकाली दल की ओर से काम किया. उस साल, जब पार्टी एनडीए से बाहर हुई तो उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. उनके इस निर्णय ने उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया.