Delhi News: दिल्ली के मुस्तफाबाद में दयालपुर इलाके शनिवार को तड़के सुबह 4 मंजिला इमारत ढह गई. इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हुए हैं. इनमें से कई की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. इसको लेकर दिल्ली नगर निगम के मेयर महेश खींची और आप नेका आदिल अहमद खान ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा और पीड़ित परिवारों को सरकार की तरफ से सहायता राशि देने की मांग की.
Hon’ble MCD Mayor @AAPMaheshkhichi and AAP Leader @AdilKhanAAP Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/Ev4Ucs5HZW
— AAP (@AamAadmiParty) April 20, 2025
आप नेता आदिल खान ने कहा कि कल दुर्घटनास्थल पर दिल्ली सरकार के मंत्री आए, हालात का जायजा लिया. मगर सरकार की तरफ से किसी तरह के मुआवजे का ऐलान नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास गरीबों की सहायता करने के लिए पैसे नहीं है.
वहीं मेयर महेश खींची ने कहा कि हम मांग करते हैं कि दिल्ली सरकार इस दुर्घटना में मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये और घायलों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि दें. साथ ही कहा कि एमसीडी कमिश्नर को पत्र लिखकर हादसे में कार्रवाई की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि कमिश्नर को आदेश दिए है कि इसमें जो भी दोषी है, उनपर कार्रवाई हो और एक समीक्षा बैठक बुलाई जाए.
साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि मुस्तफाबाद में बीजेपी के विधायक और पार्षद हैं. उन्हीं के कार्यकाल में यह बिल्डिंग बनी है. वही इस पूरे मामले में संलिप्ते हैं और जो इस मामले में मिला हुआ उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने शानिवार रात को हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों कोप्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) की तरफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की.