Delhi News: मंगलवार को पश्चिमी दिल्ली के रघुवीर नगर इलाके में उस वक्त अफरा -फरी मच गई, जब एमसीडी के दस्ते ने एक निजी स्कूल की पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया. जिस वक्त एमसीडी ने सीलिंग की कार्रवाई की उस वक्त स्कूल में भीतर आधा दर्जन टीचर और कुछ बच्चे मौजूद थे. स्कूल सील होने की जानकारी मिलते हैं पेरेंट्स और आसपास के लोगों स्कूल के बाहर इकट्ठा हो गए और शोरशराबा शुरू कर दिया.
स्कूल को सील किए जाने पर अभिभावकों ने एमसीडी की कार्रवाई पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि ऐसे बिना किसी पूर्व सूचना के इस तरह स्कूल को सील करना गलत है. इस बीच दिल्ली पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात को संभाला.
लगभग दो घंटे तक टीचर और छात्र स्कूल में फंसे रहे. उसके बाद मौके पर ख्याला थाने के एसएचओ विनोद कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे और फिर एमसीडी के आला अधिकारियों को जानकारी मिली और लगभग 2 घंटे के बाद सील को हटाया गया, जिसके बाद टीचर और बच्चे बाहर आए और लोगों ने राहत की सांस ली. इसके बाद फिर से स्कूल को सील कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: Haryana News: अंबाला के डाकघरों में मिल रहा गंगा जल, जानें क्या है पूरा मामला
एमसीडी की इस कार्रवाई को लेकर टीचरों ने कहा कि सीलिंग को लेकर पहले से जनकारी नहीं दी गीई. एक टीचर ने कहा कि जब स्कूल को दोनों तरफ से सील कर दिया गया तो बच्चे डर गए और टीचरों को इससे परेशनी से निपटने के लिेए समस्याओं का सामना करना पड़ा. साथ ही कहा हमें स्कूल सील करने की वजह तक नहीं बताई गई है.
हालांकि स्कूल को पहले नोटिस नहीं देने की बात स्कूल की टीचर कर रही है, लेकिन इसके बारे में मौके पर पहुंचे एमसीडी के जेई ने कुछ नहीं बोला कि आखिर उन्होंने सील क्यों की और सील करने से पहले क्या स्कूल के अंदर चेक नहीं किया था.
Input: Rajesh Sharma