Delhi News: रविवार के देशभर में चैत्र नवरात्र की धूम शुरू हो गई है. नवरात्र के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. ऐसे में मीट की दुकानों को बंद करने का मुद्दा उठ रहा है. जिसको लेकर पटपड़गंज से विधायक रविंद्र नेगी ने कहा है कि जनता की जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पटपड़गंज विधानसभा में जितनी भी मंदिर के आसपास मीट की दुकानों को बंद करवा दिया है. उन्होंने कहा कि डीएम और डीसी को पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने मीट की दुकानों को नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचता है, जब वह मंदिर जाते हैं और सामने मांस बिक रहा होता है.
उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों के साथ बैठक की गई. उनसे बातचीत की, उसके बाद सहमति से दुकानें बंद हुई है. उन्होंने कहा कि नवरात्रि हैं, लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए दुकान बंद कर रहे हैं. वहीं इसके अलावा नवरात्रों को देखते हुए सभी दुकानों पर नेमप्लेट लगाने की बीजेपी के विधायक मांग कर रहे हैं.
विधायक ने कहा कि कई दुकाने हैं. जैसे गढ़वाल पनीर लिखा है, जब ऑनलाइन पेमेंट करो तो असद अली लिखा आता है. इसको लेकर महिला कीर्तन मंडलियों ने नेगी से शिकायत की थी. महिलाओं ने कहा कि हमें दिक्कत होती है थूक जिहाद जैसे मामलों से. इससे लोगों में डर है. विधायक ने कहा कि इस शिकायत के बाद मैंने जन जागरण अभियान चलाया और खुद 30 से 40 दुकानों का नाम चेंज करवाया. इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं रही.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने छतरपुर मंदिर में भक्तों संग की प्रार्थना
वहीं आम आदमी पार्टी बीजेपी नेताओं पर महिलाओं को 2500 रुपये नहीं देने, मीट, नमाज और दुकानों का नाम बदलने जैसे मुद्दों को लेकर हमलावर है. इस पर रविंद्र नेगी ने कहा कि जो वादे किए वह पूरे कर रहे हैं और महिलाओं को भी 2500 रुपये मिलेंगे. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिए भी काम जल्द शुरू होगा, सीनियर सिटीजन पेंशन के लिए फंड जारी कर दिया गया है, राशन कार्ड भी बनाए जाएंगे. इसके अलावा सभी योजनाओं पर काम जारी है.
रविंद्र नेगी ने आप पर हिंदुओं के लिए कुछ भी न करने का आरोप लगाया और कहा कि आम आदमी पार्टी ने छठी मैया का अपमान किया, यमुना घाट के किनारे छठ नहीं होने दी. कोरोना में बाजार बंद थे, लेकिन ईद पर बाजार खुलवा दिए. मौलाना को सैलरी दी. इन्होंने 100 करोड़ का हज हाउस बनाया, 12 साल में इन्होंने हिंदुओं के लिए कुछ नहीं किया.
INPUT: DAVESH KUMAR