trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02705877
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Metro: घर से डेस्टिनेशन तक यात्रियों को बिना परेशानी पहुंचाने के लिए DMRC की डोर टू डोर सर्विस शुरू

Delhi News: दिल्ली मेट्रो ने Momentum 2.0 - दिल्ली सारथी' ऐप लॉन्च किया है. अब यात्रियों के लिए यात्रा का अनुभव को और भी आसान और सुविधाजनक बनाना है. आइए जानते हैं इस ऐप से कैसे करेंगे बुकिंग 

Advertisement
Delhi Metro: घर से डेस्टिनेशन तक यात्रियों को बिना परेशानी पहुंचाने के लिए DMRC की डोर टू डोर सर्विस शुरू
Akanchha Singh|Updated: Apr 04, 2025, 06:44 PM IST
Share

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने हाल ही में 'Momentum 2.0 - दिल्ली सारथी' ऐप लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य मेट्रो यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव को और भी आसान और सुविधाजनक बनाना है. इसमें यात्री मेट्रो टिकट के साथ-साथ पहली और आखिरी  यात्रा के लिए बाइक टैक्सी और ऑटो-रिक्शा बुक कर सकते हैं. यह AutoPay सॉल्यूशंस लिमिटेड के सहयोग से विकसित किया गया है. डिएमआरसी की इस पहल से कई बुकिंग खत्म किया जा सकता है.  

यह कैसे करता है काम 
1- यात्री को पहले इसमें जहां जाना है वहां का स्थान दर्ज करना होगा है. इसके बाद ऐप सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशनों और पहले/अंतिम मील परिवहन विकल्प जैसे बाइक टैक्सी या ऑटो-रिक्शा बुक का सुझाव देता है. अगर मेट्रो स्टेशन पैदल दूरी पर है, तो ऐप वाहन का सुझाव नहीं देता है. जल्द ही पैदल नेविगेशन विकल्प भी उपलब्ध होगा. 

2. इसके माध्यम से यात्री के स्थान से निकटतम मेट्रो स्टेशन तक पिक-अप के लिए बाइक टैक्सी या ऑटो-रिक्शा बुक किया जाता है.

3. जहां जाना है उस  स्टेशन पर पहुंचने से पहले, अंतिम मील कनेक्टिविटी के लिए एक और सवारी बुक कर सकते हैं. 

4. अगर मेट्रो स्टेशन पैदल दूरी पर है, तो ऐप वाहन का सुझाव नहीं देता है. जल्द ही पैदल नेविगेशन का ऑपशन देता है.

कैसे करें बुक: 

1- पहले आपको अपने मोबाइल में Momentum 2.0 - दिल्ली सारथी एप डाउनलोड करना होगा. 

2- फिर आपको लॉगइन करके प्लान योर जर्नी के ऑपशन पर जाना होगा.  इसके बाद आपक डोर टू डोर जर्नी के ऑपशन पर जाना होगा. 

3- फिर आपको सोर्स और योर डेशटीनेशन लोकेशन दर्ज करके सर्च के ऑप्शन पर जाना होगा. 

4- इसके बाद आपको सामने सलेक्ट मेट्रो स्टेशन का ऑप्शन आएगा उसे दर्ज करना होगा. फिर आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको फेयर दिया होगा. 

5- इसके बाद आपको अपना पेमेंट करना होगा. पेमेंट हो जाने के बाद आपको राइड के लिए वेट करना होगा. 

6- आपकी राइड कंफर्म हो जाएगी आपके सामने गाड़ी का नंबर आ जाएगा. फिर आप अपनी राइड कंप्लीट कर सकते हैं.  

मेट्रो यात्रा को बनाता है सुविधाजनक
इस शुरूआत डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने कहा कि इस एकीकृत सेवा की शुरुआत से हम शहरी आवागमन में फर्स्ट एंड लास्ट माइल कनेक्टिविटी के रूप में एक सबसे महत्वपूर्ण चुनौती का हल करने जा रहे हैं. सारथी-मोमेंटम 2.0 ऐप सभी के लिए मेट्रो यात्रा को अधिक सुलभ, कुशल और सुविधाजनक बनाता है.

Read More
{}{}