trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02046248
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Metro में यात्रा करने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज, इस One App पर मिलेगा बस और मेट्रो का टिकट

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्री इस एक क्यूआर कोड से मेट्रो में आसानी से सफर कर सकते हैं. ऐसे में लोगों को कई घंटों तक मेट्रो में टिकट की लाइनों में अपना समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा. यह सुविधा दिल्ली की DTC बस और मेट्रो दोनों के लिए है.

Advertisement
Delhi Metro में यात्रा करने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज, इस One App पर मिलेगा बस और मेट्रो का टिकट
Nikita Chauhan|Updated: Jan 06, 2024, 10:31 AM IST
Share

Delhi Metro: अगर आप रोजाना दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. दिल्ली सरकार के वन दिल्ली मोबाइल ऐप (One Delhi Mobile App) से आप मेट्रो का भी टिकट खरीद सकते हैं. क्योंकि, DMRC ने अपनी टिकटिंग सेवाओं को वन दिल्ली ऐप से जोड़ दिया है. इस ऐप के जरिए आप मेट्रो स्टेशन पर लगे क्यूआर कोड स्कैन (QR Code Scan) कर या ऐप के जरिए यात्री मोबाइल से ही मेट्रो में यात्रा का टिकट आसानी से खरीद सकते हैं. वैसे ही, वन दिल्ली ऐप के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करके मेट्रो का टिकट खरीदा जा सकता है.

ऐसा होगा टिकट

दिल्ली मेट्रो का ये टिकट क्यूआर कोड की ही तरह होगा. मेट्रो में सफर करने वाले लोग अपने मोबाइल पर आए क्यूआर कोड को मेट्रो स्टेशन के एंट्री-एग्जिट गेट पर लगे क्यूआर कोड से स्कैन करके मेट्रो में आसानी से सफर कर सकेंगे. ऐसे में लोगों को कई घंटों तक मेट्रो में टिकट की लाइनों में अपना समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा. यह सुविधा दिल्ली की DTC बस और मेट्रो दोनों के लिए है. सरकार की इस योजना से मल्टीमॉडल इंटिग्रेशन को बढ़ावा मिलेगा और लोग अपनी यात्रा की बेहतर तरीके से कर सकेंगे.

DMRC ने दी जानकारी

बता दें कि बीते शुक्रवार को DMRC के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विकास कुमार और दिल्ली के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर आशीष कुंद्रा ने मिलकर इस नई योजना का शिलान्यास किया. DMRC के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी (IIIT) दिल्ली के सहयोग से ही डीएमआरसी की टिकटिंग सेवाओं का वन दिल्ली ऐप के साथ इंटिग्रेशन किया गया है. IIITD ही दिल्ली सरकार के वन दिल्ली ऐप को मैनेज करता है. वन दिल्ली ऐप के जरिए हर करीब डेढ़ लाख लोग क्यूआर कोड वाला टिकट जनरेट करके बसों में सफर कर सकते हैं.

Read More
{}{}