trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02776217
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Metro: प्‍लेटफॉर्म पर खड़े यात्री को मेट्रो आने से पहले पता चल जाएगा कौन से कोच में है कम भीड़

 DMRC News: दिल्ली मेट्रो ने पीक ऑवर्स में प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को सीट पकड़ने की आपाधापी से बचाने के लिए मैजेंटा लाइन पर पायलट प्रोजेक्ट शुरु किया है. इसके तहत PIDS तकनीक कोच में वजन के आधार पर पता लगाएगी कि किस कोच में कितने यात्री हैं और यह जानकारी प्लेटफॉर्म पर लगे डिस्पले बोर्ड में दिखाई देगी.

Advertisement
Delhi Metro: प्‍लेटफॉर्म पर खड़े यात्री को मेट्रो आने से पहले पता चल जाएगा कौन से कोच में है कम भीड़
Deepak Yadav|Updated: May 28, 2025, 12:01 PM IST
Share

Delhi Metro: राजधानी दिल्ली में मेट्रो की भूमिका काफी अहम है. मेट्रो के कारण व्यक्ति एक जगह से दूसरी जगह काफी आसानी से पहुंच जाता है. यहीं कारण है कि मेट्रो की गिनती देश की सबसे व्यस्त सेवाओं में होती है. मेट्रो में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं. वहीं आपको बता दें कि भीड़भाड़ के इस माहौल में दिल्ली मेट्रो अब ऐसी तकनीक की शुरुआत करने वाली है, जो कि यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद होगी. यात्री जान सकेंगे कि ट्रेन के कौनसे कोच में भीड़ सबसे कम है और कहां उन्हें बैठने के लिए सीट मिल सकती हैं. 

वहीं इस तकनीक का अभी ट्रायल मैंजेंटा लाइन पर किया जा रहा है. यह सुविधा सिर्फ अभी मैजेंटा लाइन पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई है. अगर इसका परिणाम सकारात्मक रहा तो इसे अन्य मेट्रो लाइनों पर भी लागू किया जाएगा. इससे मेट्रो यात्रा ने केवल सुविधाजनक बल्कि अधिक व्यवस्थित भी बन सकेगी.

दिल्‍ली मेट्रो पैसेंजर इंफोर्मेशन डिस्‍प्‍ले सिस्‍टम (PIDS) पर इस तकनीक की मदद से ट्रेन के कोचों की भीड़ का प्रतिशत दिखाता है. आज के समय में अक्सर यात्री जिस भी कोच में चढ़ते हैं. उसमें अधिक भीड़भाड़ होती है. ऐसे में बहुत कम मौके होते हैं, जब कोई कोच खाली होता है. लेकिन अब नई तकनीक इस समस्या के लिए समाधान बन सकती है. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में तूफान फिर से लेने वाला है एंट्री, होगी तेज बारिश, जानें कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक PIDS सिस्टम कोच के वजन के आधार पर जानकारी देता है. यह सॉफ्टवेयर प्रत्येक कोच के खाली और भरे वजन की तुलना करके यह पता लगाएगा कि किस कोच में कितने प्रतिशत यात्री हैं. वहीं यात्री स्क्रीन पर C1, C2, C3 जैसै कोच नंबर के साथ भीड़ का प्रतिशत भी देख सकेंगे, जिससे यात्री यह तय कर सकेंगे कि उन्हें किस कोच में चढ़ना है.

दिल्ली मेट्रो में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे और शाम के 5 बजे से रात के 9 बजे तक पीक ऑवर्स माने जाते हैं. इस समय पर यह सुविधा यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है. भीड़ वाले समय में यात्रियों को खड़े होने की भी जगह नहीं मिलती है. ऐसे में कोच की जानकारी यात्रियों को राहत देगी.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}