Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. यात्रियों के लिए मेट्रो में सफर करना और स्स्ता हो गया है. बता दें कि DMRC ने Uber के साथ मिलकर एक नई सर्विस शुरू की है. इसके जरिए अब यात्री मेट्रो टिकट बुक करने के बाद 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. इतना ही नहीं Uber ने अपने ऐप में दिल्ली मेट्रो का विकल्प जोड़ लिया है. अब यात्री QR कोड वाली आसानी से बुक कर सकते हैं. इतनी ही नहीं अब यात्री एक साथ 8 टिकट भी बुक कर सकते हैं. ऐसे में आप ग्रुप या फैमिली के साथ के सफर को भी सस्ता और आसान बनाता है.
जाने कैसे करें टिकट बुक
1- सबसे पहले अपने मोबाइल में Uber ऐप डाउनलोड कर लें.
2- उसके बाद ऐप खोलकर नया अकाउंट बना लें.
3- फिर दिल्ली मेट्रो या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का भी ऑपशन चुन सकते हैं.
4- इसके बाद आपको स्टेशन चुनना है और टिकट संख्या भरनी है.
5- फिर आपके सामने UPI, कार्ड या Uber वॉलेट से पेमेंट करने का ऑप्शन आएगा.
6- फिर एक QR कोड जनरेट होगा, जिसे स्कैन कर स्टेशन में प्रवेश करें
ये भी पढ़ें- लंदन में भारत की आवाज बनेंगे राघव चड्ढा, आइडियाज फॉर इंडिया 2025 में होंगे स्पीकर
सीमित समय के लिए है ऑफर
बता दें कि DMRC और UBER की ये छूट अभी फिलहाल सीमित समय तक के लिए ही है. इसलिए यात्री जल्द से जल्द इसका लाभ उठाएं. इन सब के अलावा मेट्रो समार्ट कार्ड यूजर को अभी फिलहाल 10% की छूट मिलती है. यह पीक आवर्स के बाद 20% तक भी हो सकती है. इस छूट से रोज सफर करने वालों को काफी फायदा हो सकती है. इसे लोगों को लंबी लाइन में लगने से छुटकारा मिल सकेगा. वहीं DMRC और UBER की यह साझेदारी दिल्ली मेट्रो को सस्ता और डिजिटल बना रही है. जो लोग रोजाना मेट्रो से सफर करते हैं वह इसका लाभ जरूर उठाएं.
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindiहर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!