Delhi Metro News:दिल्ली मेट्रो में शराब पीते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक युवक को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. वायरल वीडियो में युवक मेट्रो की सीट पर बैठकर शराब पीता और उबले अंडे छीलकर उसे खाता हुए दिखाई दे रहा था. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो क्लिप से सवाल उठ रहे हैं कि वह ट्रेन में शराब कैसे ले आया, जबकि सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ के जवान ने शराब की बोतलें जब्त कर ली थी. आरोपी की पहचान दिल्ली के शाहदरा निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है.
यह मामला 8 अप्रैल को तब सामने आया जब कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक ने शिकायत दर्ज कराई कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक मेट्रो ट्रेन के अंदर शराब पीता और उबले अंडे खाता नजर आ रहा है. यह वीडियो मयूर विहार से मौजपुर जा रही मेट्रो ट्रेन का बताया जा रहा है.
शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. एएसआई हरदीप सिंह को मामले की जांच सौंपी गई. DRMC, CISF और हाउसकीपिंग स्टाफ को आरोपी की पहचान करने को कहा गया. वीडियो को व्हाट्सएप ग्रुप में भी साझा किया गया, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके. पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को बुराड़ी से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने अपना नाम आकाश कुमार बताया और उनसे कहा कि वह अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ किराये के मकान में रहता है.
ये भी पढ़ें: Delhi NCR के 5 प्राचीन हनुमान मंदिर के जरूर करें दर्शन, दूर-दूर से मनोकामना लेकर आते हैं लोग
उसने कबूल किया कि उसने 23 मार्च 2025 को रात करीब 10 बजे वेलकम मेट्रो स्टेशन से कड़कड़डूमा कोर्ट मेट्रो स्टेशन जाते समय खुद ही यह वीडियो बनाया था. वीडियो में दिख रही शराब असली नहीं थी, बल्कि उसने लोगों को यह सोचने के लिए सॉफ्ट ड्रिंक पी थी कि वह शराब पी रहा है. उसका इरादा सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल करना था.