Delhi News: दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा मंगलवार को महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ क्लाइमेट चेंज और साथ ही गुरु देग बहादुर मेमोरियल पहुंचे. जहां उन्होंने संस्थानों की बदहाल हालत को देखते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी नेतृत्व वाली पूर्व सरकार पर जमकल हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस नालायक इंसान नें 10 साल में सब कुछ उजाड़ दिया.
महात्मा गांधी के नाम से इंस्टिट्यूट बदहाल
महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ क्लाइमेट चेंज की हालत को लेकर मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि जिस संस्थान का नाम महात्मा गांधी के नाम से है, उसको उजाड़ कर रख दिया. उन्होंने कहा कि ये है एनवायरनमेंट के वो काम जो अरविंद केजरीवाल ने किए हैं.
'नालायक इंसान ने 10 साल में उजाड़ दिया'
मंत्री ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि इस इंस्टिट्यूट का उद्घाटन पीवी नरसिम्हा राव और प्रणब मुखर्जी न किया. महात्मा गांधी के नाम से यह क्लाइमेट का इंस्टिट्यूट है और इसकी हालत को देखकर इतनी पीड़ा होती है कि पिछले 10 साल में यहां कुछ काम नहीं हुआ. देश के प्रधानमंत्री ने जिस संस्थान का उद्घाटन किया हो, ऐसे लोगों की बनाई हुई चीजों को इस नालायक इंसान ने 10 साल में उजाड़ कर रख दिया.
ये भी पढ़ें: AAP ने दो स्कूल विकसित किए तब से शिक्षा क्रांति के बारे में बड़बड़ा रहे- आशीष सूद
अपने प्रमोशन के लिए खर्च कर दिया सारा पैसा
सिरसा ने कहा कि यह अरविंद केजरीवाल का असली और घिनौना चेहरा है, जिसने सारा पैसा अपने प्रमोशन के लिए खर्च कर दिया. जो हालात अभी दिल्ली के हैं, वहीं 10 से 5 साल बाद पंजाब के भी होंगे.
गुरु देग बहादुर मेमोरियल को पूरी तरह से कर दिया नष्ट
सिंधु बॉर्डर स्थित गुरु देग बहादुर मेमोरियल पहुंचने पर मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, गुरु तेग बहादुर को समर्पित यह स्मारक करीब 15 साल पहले बनाया गया था. यह दुर्भाग्यपूर्ण है और हमें बेहद दुख है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली इस निकम्मी सरकार ने इसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया. यह AAP सरकार और अरविंद केजरीवाल की प्राथमिकताओं को दर्शाता है. इस जगह का मरम्मत किया जाएगा, ताकि दिल्ली आने वाले पर्यटकों को गुरु तेग बहादुर के स्मारक और उनके बलिदान के बारे में पता चले.