Delhi News: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को बार-बार धमकी मिलने पर दिल्ली पुलिस द्वारा उनको Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई, जिसको लेकर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बीजेपी पर हमला बोला. इसको लेकर दिल्ली भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि देवेंद्र यादव का ब्यान उनकी घटिया मानसिकता को दर्शाता है.
कमलजीत सहरावत ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के सामाजिक प्रशासनिक क्षेत्र में कार्य करने वाले नेताओं को अक्सर धमकी मिलती हैं और स्थानीय पुलिस खतरे को भांप कर उन्हें सुरक्षा कवर प्रदान करती है.
बता दें कि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को धमकी भरा कॉल किया, जिसके बाद सोमवार को दिल्ली पुलिस ने उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा दी. इसको लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने अब तक लोगों से किए गए एक भी चुनावी वादे को पूरा नहीं किया है. ट्रिपल इंजन सरकार ने निश्चित रूप से यह सुनिश्चित किया है कि भाजपा नेताओं के जीवन को दिल्ली पुलिस के साथ उच्च स्तर की सुरक्षा देकर सुरक्षित करें. उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष विरेन्द्र सचदेवा को सुरक्षा प्रदान करने का मतलब है कि भाजपा नेता अपने को सुरक्षित महसूस नहीं करते. इसलिए भाजपा अध्यक्ष को वाई श्रेणी की सुरक्षा की जगह Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है.
देवेंद्र यादव ने कहा कि ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार अपने नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जगह राजधानी में बढ़ते अपराधों, अराजकता, हत्याओं, डकैती, झपटमारी की घटनाओं को नियंत्रित करने पर ध्यान केन्द्रित करें, जिसमें अभी तक पूरी तरह विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि क्या कारण हैं कि पहलगाम हमले के बाद गृहमंत्रालय देशवासियों की सुरक्षा की जगह अपने नेताओं की सुरक्षा चाकचौबंद करने में लगी है, जबकि आज पूरा देश आतंकवाद से लोगों को बचाने में की बात कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Virendra Sachdeva को मिली धमकी, अब कमांडो घेरे में रहेंगे दिल्ली BJP चीफ
इसपर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने से पहले देवेंद्र यादव बताएं क्या कांग्रेस शासित कर्नाटक एवं तेलंगाना राज्यों की कानून व्यवस्था खराब है, क्यूंकि वहां स्थानीय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी. शिव कुमार एवं बूमा महेश कुमार गौड़ को भी उच्च सुरक्षा प्राप्त है.
सांसद कमलजी ने कहा कि किसी के भी व्यक्तिगत सुरक्षा पर चर्चा करने से पहले कांग्रेस नेता याद रखें कि कांग्रेस वो पार्टी है, जिसने लगभग 35 साल सिखों के कातिल सज्जन कुमार, जगदीश टाइटलर आदि को जेड प्लस सुरक्षा दी.