Delhi Crime News: साउथ दिल्ली के महरौली इलाके के संजय वन पार्क में अपने दोस्त महक नाम की अर्शकृत नाम के लड़के ने हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे कार्रवाई की जा रही है.
मृतक लड़की महक जैन के पिता ने बताया कि लड़की कॉलेज से निकली और रास्ते में आरोपी लड़के ने महक जैन को बुला लिया. लड़की घर नहीं पहुंची तो उसे खोजना शुरू किया. आरोपी लड़के के परिजनों का फोन आया कि लड़की को चाकू मार दिया. सजय वन पार्क में लड़की को खोजा तो महक जैन का जला हुआ शव मिला. महक जैन को पहले चाकू मारा, गला घोंटा और फिर आग लगा दी. लड़की के हत्या के आरोपी अर्शकृत को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
DCP अंकित चौहान ने बताया कि 1 जून को पीड़ित लड़की के परिजन ने महरौली में शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी 18 वर्षीय बेटी सुबह दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में क्लास लेने गई थी. लेकिन घर वापस नहीं लौटी. दोपहर के आसपास, पीड़िता ने अपनी मां से कहा कि वह थोड़ी देर में वापस आ जाएगी. जब वह वापस नहीं लौटी तो उसके दोस्त के पिता का फोन आया, जिसमें बताया गया कि उनके बेटे अर्शकृत पर संजय वन में चाकू से हमला किया गया है और उसे पीतमपुरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके साथ उनकी बेटी भी थी.
वहीं महक के माता-पिता ने संजय वन में पीड़िता की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली तो पुलिस ने जांच शुरू की गई है. जांच के दौरान, सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए गए और सावधानीपूर्वक जांच की गई. इसके अलावा, शिकायतकर्ता के परिवार के बयान के अनुसार,आरोपी अर्शकृत सिंह को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें: Haryana: यमुनानगर में 7 साल की मासूम से चाचा ने किया रेप, जंगल में छोड़ हुआ फरार
पूछताछ के दौरान उस नेअपराध कबूल कर लिया. आरोपी अर्शकृत ने खुलासा किया कि उसने पीड़िता (मृतक) को संजय वन में मिलने के बहाने बुलाया था और उसे जंगल के अंदरूनी हिस्से में एक सुनसान जगह पर ले गया और चाकू घोंपकर और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. उसे मारने के बाद उसने शव को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की थी. चाकू से हमला करने के दौरान पीड़िता (मृतक) को मामूली चोटें आईं. इसके बाद वह भाग गया और इलाज के लिए अस्पताल गया. उसकी निशानदेही पर शव बरामद किया गया. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
Input: Sharad Bhardwaj
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!