Delhi Crime:दिल्ली का सीलमपुर में 17 साल के लड़के कुणाल की हत्या ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. कुणाल की मां ने हत्या के पीछे जिकरा नाम की युवती का हाथ है. अब तक की जांच में सामने आया है कि वारदात को चार से पांच लोगों ने अंजाम है, जिनमें लेडी डॉन जिकरा और उसका भी मुहम्मद साहिल शामिल बताए गए हैं. पुलिस की दस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हैं. दिल्ली पुलिस ने कुछ लोगों को लिया हिरासत में लिया है. पुलिस को दो आरोपियों की सीसीटीवी मिली है. घटना के बाद पटपड़गंज के बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी सीलमपुर पहुंचे. वहां उन्हें 'हिंदू समाज पलायन के लिए मजबूर' के पोस्टर लगे दिखे. उन्होंने इन पोस्टरों को फाड़ दिया और लगे हाथ आरोपियों को चेतावनी भी दे दी.
रवि नेगी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में कानून का राज है, जेहादियों का नहीं। अगर एनकाउंटर की जरूरत होगी तो एनकाउंटर भी किया जाएगा. बीजेपी विधायक ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पार्षद यहां नशे की तस्करी में लगे हैं. असलाह बिक रहा है. आम आदमी पार्टी की मिलीभगत से यह सब काम हो रहे हैं.
हत्या की वजह जानने की कोशिश कर रही पुलिस
कुणाल की हत्या क्यों की गई. इस पर परिवार का कहना है कि कुणाल की किसी से दुश्मनी नही थी.हत्या सिर्फ उसके गिहारा समाज की वजह से की गई.
वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पकड़े जाने के बाद हत्या की वजह सामने आएगी।
कौन है आरोपी लेडी डॉन जिकरा
'जिकरा' बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की करीबी बताई गई है. जिकरा हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान के साथ रहती थी. जोया को पुलिस ने अभी कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा है. जोया के जेल जाने के बाद जिकरा अपना गैंग बना रही थी. दिल्ली पुलिस उसे अवैध हथियार के साथ रील बनाने के मामले में गिरफ्तार भी कर चुकी है. फिलहाल वह जेल से बाहर है. कुणाल के परिवार का कहना है कि जिकरा और उसके गैंग ने मिलकर कुणाल को घेरकर मौत के घाट उतारा
ये भी पढ़ें: दुश्मनी के बदले दुश्मनी और प्यार के बदले प्यार ले....लेडी डॉन जिकरा ने दिखाए तेवर
कौन है जोया
जिकरा के बारे में बताया जा रहा है कि ये जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया के साथ रहती थी. जोया को पुलिस ने अभी कुछ दिन पहले ही ड्राग्स गिरफ्तार करके जेल भेजा है. 33 साल की लेडी डॉन जोया ने तलाक लेने के बाद 2017 में बचपन के पड़ोसी हाशिम बाबा से निकाह किया था. तलाक लेने के बाद जोया और हाशिम में प्यार हुआ. जब हाशिम जेल चला गया तो गैंग को वह खुद ऑपरेट करें लगी. वह वसूली अवैध और ड्रग्स के पूरे धंधे को बेहद शातिर तरीके से चला रही थी. जोया लंबे समय से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर थी, लेकिन पुलिस के पास पुख्ता सबूत नहीं होने की वजह से गिरफ्त से दूर थी. इस बीच जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जोया मुजफ्फरनगर से ड्रग्स लेकर आने वाली है तो पुलिस ने जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया. उसके पास से 270 ग्राम हेरोइन जब्त की गई.
ये भी पढ़ें: lady don Zikra: पिस्टल के साथ ये रील बनाने पर लेडी डॉन जिकरा हो चुकी है गिरफ्तार