Delhi News: दिल्ली के दयाल पुर थाना क्षेत्र के शक्ति विहार इलाके की गली नंबर 1 में शनिवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया. सुबह करीब 3 बजे एक बहुमंजिला इमारत अचानक ढह गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना तुरंत दयालपुर पुलिस स्टेशन को दी गई, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.
दिल्ली मेयर ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
इस घटना के बाद दिल्ली के मेयर महेश खींची ने घटना को गंभीरता से लेते हुए MCD कमिश्नर को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश भी दिए हैं. उन्होंने आगे कहा मुस्तफाबाद के सभी AAP कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि राहत और बचाव कार्यों में पूर्ण सहयोग देते हुए प्रशासन की हरसंभव सहायता करें. वहीं इमारत के मालिक तहसीन हैं , जिन्हें अभी खोजा जा रहा है.
मुस्तफाबाद में बिल्डिंग गिरने की घटना अत्यंत हृदयविदारक है। इस दुःखद हादसे में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ।
MCD निगमायुक्त श्री अश्वनी कुमार जी को घटना की जांच कराने के आदेश दिए हैं साथ ही संबंधित अधिकारियों की… https://t.co/6dP4M4GanT
— Mahesh Kumar Khinchi (@AAPMaheshkhichi) April 19, 2025
दिल्ली फायर सर्विस और NDRF की टीमों को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच बचाव कार्य शुरू कर दिया. वहीं डिवीजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि अग्निशमन विभाग को सुबह 2:50 बजे कॉल मिली थी, जिसके तुरंत बाद टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं. उन्होंने बताया कि इमारत पूरी तरह ढह चुकी थी और कई लोग मलबे में दबे हुए थे.
ये भी पढ़ें- किसकी गलती थी?- एक सवाल... जो अब कई लोग पूछ रहे हैं, घर नहीं टूटा, कई दुनिया उजड़ गई
एक महीला को निकाला गया जिंदा
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान NDRF की टीम ने एक महिला जीनत को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, जिसे इलाज के लिए GTB अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा तहसीन को भी जिंदा बाहर निकाला गया है. साथ ही दो बच्चों को भी बाहर निकाला गया है. फिलहाल इस हादसे में 4 लोगों की मौत की हुई है. वहीं यहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार रात मौसम में अचानक बदलाव आया था. तेज हवाओं और बारिश के बाद यह हादसा हुआ, हालांकि अभी इमारत गिरने की असली वजह साफ नहीं हो पाई है. शुरुआती रिपोर्ट्स में मलबे में करीब 22 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई गई थी, हालांकि बाद में यह संख्या घटाकर 10 से 12 बताई गई.