Mustafabad Building Collapse: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. इसमें 4 मंजिला इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई. हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद से NDRF, फायर ब्रिगेड, दिल्ली पुलिस और अन्य राहत एजेंसियां लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.
राष्ट्रपति ने जताया गहरा दुख
इस दुखद घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक इमारत गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बच्चों और महिलाओं समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहन संवेदना व्यक्त करती हूं. मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.
दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक इमारत गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बच्चों और महिलाओं समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहन संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 19, 2025
पीएम ने भी जताया दुख
वहीं इस घटना पर पीएम मोदी ने भी शोक जताते हुए कहा कि वह इस मर्मांतक हादसे से बेहद व्यथित हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद कर रहा है और घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं. पीएम कार्यालय (PMO) की ओर से यह घोषणा की गई है कि हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को ₹2 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी. वहीं, घायलों को ₹50,000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.
ये भी पढ़ें- अवैध मीट की दुकानों पर लगेंगे ताले, पर्यावरण मंत्री ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
3 बजे हुई घटना
यह दर्दनाक हादसा शनिवार तड़के करीब 3 बजे के आसपास मुस्तफाबाद में हुआ. स्थानीय लोगों के अनुसार, इमारत अचानक तेज आवाज के साथ गिर गई, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई. राहत दलों ने तेजी से मलबा हटाने और लोगों को निकालने का काम शुरू किया.