trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02761497
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi NCR Weather: दिल्ली-NCR में आज भी होगी तेज आंधी के साथ बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार के दिन भी तेज आंधी गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया है. इस दौरान न्यूनतम तापमैन 24 से 26 और अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

Advertisement
Delhi NCR Weather: दिल्ली-NCR में आज भी होगी तेज आंधी के साथ बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Deepak Yadav|Updated: May 17, 2025, 10:57 AM IST
Share

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में बीते दिन शुक्रवार को गर्मी और नरमी एक साथ दिखाई दी. लोग दिन के समय झुलसाने वाली धूप से परेशान हो गए. इस दौरान तापमान भी चढ़कर 42 डिग्री के पार चला गया, ज कि सीजन का सबसे गर्म दिन था. इसके बाद शाम के समय मौसम ने करवट बदली और दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश देखने को मिली, जिसके कारण तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. 

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी
मौसम विभाग ने शनिवार के दिन भी तेज आंधी गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया है. इस दौरान न्यूनतम तापमैन 24 से 26 और अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के चलने का भी अनुमान है. इसके लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में शुक्रवार की सुबह से ही तेज धूप निकली. दिन चढ़ने के साथ धूप और तेज होती गई. दोपहर में गर्म हवा के थपेड़ों के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 

ये भी पढ़ें: क्या ISI के निशाने पर है पटियाला का आर्मी कैंट? पानीपत के बाद कैथल से जासूस गिरफ्तार

जानें एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम
दिनभर झुलसाने वाली गर्मी के बाद शाम 4 बजे के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला. दिल्ली के ज्यादातर स्थानों पर बादलों की आवाजाही शुरू हो गई और कुछ ही देर में घने बादल छा गए. इस दौरान तेज हवा के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हुई. आपको बता दें कि गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में मौसम का मिजाज दिल्ली जैसा ही रहना वाला है. यहां भी अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 27 ड्रिगी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 21 मई तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, जिस कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

Read More
{}{}