trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02873608
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: दिल्ली के करावल नगर में अपने घर में मृत मिली महिला और दो नाबालिग बेटियां

एक दुखद घटना में, एक महिला और उसकी दो नाबालिग बेटियां शनिवार सुबह करावल नगर में अपने घर में मृत पाई गईं. दिल्ली पुलिस के अनुसार , शनिवार सुबह करीब 7:15 बजे करावल नगर थाने में इन मौतों की सूचना मिली.

Advertisement
Delhi News: दिल्ली के करावल नगर में अपने घर में मृत मिली महिला और दो नाबालिग बेटियां
Deepak Yadav|Updated: Aug 09, 2025, 12:56 PM IST
Share

Delhi News: एक दुखद घटना में, एक महिला और उसकी दो नाबालिग बेटियां शनिवार सुबह करावल नगर में अपने घर में मृत पाई गईं. दिल्ली पुलिस के अनुसार , शनिवार सुबह करीब 7:15 बजे करावल नगर थाने में इन मौतों की सूचना मिली. मौके पर पहुंचने पर, पुलिसकर्मियों को एक 28 वर्षीय महिला और उसकी लगभग सात और पांच साल की बेटियों के शव उनके कमरे में पड़े मिले.

अपराध और फोरेंसिक टीमें साक्ष्य जुटाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गईं, जबकि अधिकारी संभावित सुरागों के लिए घटनास्थल की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया है. करावल नगर थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मृतका के पति की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं. जांच अभी जारी है.

ये भी पढ़ेंदिल्ली में जैतपुर के हरि नगर में अचानक ढहा इमारत का हिस्सा, इलाके में मचा हड़कंप

राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद है लेकिन पुलिस अभी तक इन पर लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हुई है. एक हैरान कर देने वाला मामला शकरपुर थाना इलाके से सामने आया है, जहां  का cctv भी खूब वायरल हो रहा है. घटना वीरवार देर 10.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है, जहां पर पीड़िता रश्मि जैन अपनी बहन को छोड़कर वापस घर आ रही थी. इस बीच अचानक एक युवक पीछे से आया और उनका गला जोर से दबा लिया, जिससे पीड़ित महिला बेहोश हो गई. इसके बाद बदमाश उनके गले से सोने के चेन और कुंडल लूट कर एक स्कूटी पर बैठकर फरार हो गया. महिला कुछ समय तक मौके पर ही अचेत पड़ी रही होश आने पर डरी सहमी महिला घर पहुंची और सारी घटना के बारे में बताया. महिला पूरी घटना इस तरह सहम गई है कि पुलिस को भी सूचना देने से कतरा रही है.
 

Read More
{}{}