Delhi Rain: राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम हुई महज एक घंटे की बारिश ने चार इंजन वाली बीजेपी सरकार के दावों की पोल खोल दी. जगह-जगह जलभराव से सड़कें तालाब बन गईं और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं और दिल्ली एक बार फिर जल-नगर बन गई. आप के नेताओं ने सोशल मीडिया पर दिल्ली में हुए जलभराव की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला.
आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चार इंजन की सरकार के सारे इंतजाम नाकाम साबित हुए. उन्होंने लुटियंस दिल्ली की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा — ये पीडब्ल्यूडी और जल मंत्री प्रवेश वर्मा के घर के सामने की सड़क है, जो एक घंटे की बारिश में डूब गई. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं ने दावा किया था कि दिल्ली अब नहीं डूबेगी, लेकिन पहली ही बारिश में दावा फुस्स हो गया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा और अन्य नेताओं ने बड़े-बड़े वादे किए थे कि जलभराव को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम हैं. उन्होंने सवाल किया कि अगर इंतजाम थे तो फिर दिल्ली एक घंटे की बारिश में क्यों डूब गई. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली में बीजेपी के चारों इंजन अब कबाड़ हो चुके हैं. न दिल्ली सरकार को परवाह है, न एमसीडी को, न केंद्र को और न ही एलजी को. बस जनता को गुमराह करने के लिए झूठे दावे किए जाते हैं.
आप के वरिष्ठ नेता और एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि चार इंजन की सरकार के बावजूद दिल्ली बनी जल-नगर. मेयर साहब कहते थे कि इस बार दिल्ली वाले मानसून एंजॉय करेंगे. अब देखिए उनकी एंजॉयमेंट — सड़कें स्विमिंग पूल बन गईं. उन्होंने चुटकी ली कि मेयर साहब अब आप भी आ जाइए, मिलकर स्विमिंग करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की दिल्ली सरकार और एमसीडी ने बारिश से पहले बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात. जनता की परेशानी और सड़कों पर भरा पानी उनकी असलियत बता रहा है. दिल्लीवाले अब अंडरग्राउंड में भी तैरने को मजबूर हैं.
इनपुट- जी ब्यूरो
ये भी पढ़िए- डबल मर्डर केस में आरोपी बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, लवर और बच्ची को उतारा था मौत के घाट