trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02868189
Home >>दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: AAP विधायक ने साधा BJP पर निशाना कहा, भाजपा सिर्फ रिल्स की सरकार है

दिल्ली विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले बुराड़ी से आप विधायक संजीव झा ने बताया कि इस बार वह उन अहम मुद्दों को सदन में उठाएंगे, जिससे जनता को लाभ मिले. मौजूदा BJP दिल्ली सरकार के राज में दिल्ली की जनता को इस मानसून में जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

Advertisement
Delhi News: AAP विधायक ने साधा BJP पर निशाना कहा, भाजपा सिर्फ रिल्स की सरकार है
Deepak Yadav|Updated: Aug 05, 2025, 12:57 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले बुराड़ी से आप विधायक संजीव झा ने बताया कि इस बार वह उन अहम मुद्दों को सदन में उठाएंगे, जिससे जनता को लाभ मिले. मौजूदा BJP दिल्ली सरकार के राज में दिल्ली की जनता को इस मानसून में जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है. परंतु जब भी यह मुद्दे सदन में उठाया जाता है, तो उनकी बात नहीं सुनी जाती है.

यदि जलभराव जैसी समस्या को लेकर PWD व फ्लड विभाग के अधिकारियों को बोला जाए तो वह काम नहीं करते और बात सुनने को तैयार भी नहीं है. विधायक संजीव ने जी मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार रिल्स की सरकार है. रियल में भाजपा काम नहीं करना चाहती सिर्फ वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के माध्यम से जनता को कई योजनाओं का लाभ दे रही हैं धरातल पर कुछ नहीं हो रहा.

ये भी पढ़ें: मुरादनगर में पुलिस से बदसलूकी, लिंक रोड पर मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार

विधायक संजीव झा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि फ्लड व PWD के नालों की सफाई और यमुना की सफाई के अहम मुद्दे भाजपा ने चुनाव में उठाए थे. भाजपा ने जनता के सामने दिल्ली को स्वच्छ बनाने के दावे किए थे. लेकिन चाहे बीजेपी का यमुना नदी सफाई अभियान हो या युद्ध स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया हो यह तमाम जो वादे हैं सिर्फ खोखले हैं और भाजपा धरातल पर काम करने की बजाय सिर्फ रिल्स की सरकार बन के रह गई है.

आज मानसून सत्र में यह तमाम मुद्दे धरातल पर उतारने के लिए विधायक संजीव झा सदन में आवाज उठाएंगे. दिल्ली सरकार नहीं चाहती कि जनता के हित का कोई काम हो या फिर सदन में जनता के हित के मुद्दे उठे.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
Read More
{}{}